Rohit Sharma Statement On Run Out : मोहाली में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले T20I मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बिना खाता खोले शून्य पर आउट हो गए. हिटमैन 14 महीने बाद टी-20 फॉर्मेट में वापसी कर रहे थे. ऐसे में सभी को उम्मीद थी कि वह बड़ी पारी खेलकर वापसी को यादगार बनाएंगे. लेकिन, ऐसा हो नहीं सका और हिटमैन जीरो पर ही रन आउट हो गए. हालांकि, इस रन आउट में उनके ओपनिंग पार्टनर शुभमन गिल की ही सारी गलती थी. मगर, फिर भी मैच खत्म होने के बाद रोहित ने गिल को लेकर दिल जीतने वाली बात कही...
क्या बोले Rohit Sharma ?
टीम इंडिया के कप्तान Rohit Sharma ने गुरुवार को टी-20 फॉर्मेट में वापसी की. पारी की दूसरी गेंद पर हिटमैन ने मिड ऑफ पर शॉट खेलने के बाद एक रन लेने के लिए भागे, मगर दूसरी छोर पर मौजूद साथी ओपनर शुभमन गिल गेंद देखने के चक्कर में अपनी क्रीज से आगे नहीं निकले और फील्डर ने गेंद सीधे विकेटकीपर के पास फेंकी और रोहित शर्मा रन आउट हो गए. पवेलियन लौटते टाइम रोहित काफी नाराज नजर आए और गिल पर गुस्सा भी उतारते दिखे. मगर, मैच खत्म होने के बाद रोहित शर्मा ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा, "ऐसी चीजें मैच में होती रहती हैं. जब भी ऐसा होता है, तो जाहिर तौर पर आप निराश हो जाते हैं, क्योंकि आप क्रीज पर रहना चाहते हैं और अपनी टीम के लिए रन बनाना चाहते हैं. जो भी हो, हमने ये मैच जीत लिया, जो सबसे अहम है. मैं चाहता था कि शुभमन लंबी पारी खेलें, मगर बदकिस्मती से वह छोटी मगर अच्छी पारी खेलकर पवेलियन लौट गए."
ये भी पढ़ें : Rohit Sharma : जीरो पर आउट होना पड़ा भारी, रोहित के नाम दर्ज हो गया शर्मनाक रिकॉर्ड
इंदौर में रोहित से रहेगी बड़ी पारी की उम्मीद
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 14 महीने बाद टी-20 इंटरनेशनल में वापसी की है. अफगानिस्तान के साथ खेले गए पहले टी-20 में भले ही वह जीरो पर आउट हुए हो, लेकिन अब इंदौर में होने वाले अगले मैच में एक बार फिर उनके बल्ले से बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी. आपको बता दें, दूसरे टी-20 में रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली भी लंबे वक्त बाद फटाफट फॉर्मेट में वापसी करते नजर आएंगे.
Source : Sports Desk