Rohit Sharma : "जब मैं महसूस करूंगा... तुरंत संन्यास ले लूंगा " रोहित शर्मा के बड़ा बयान आया सामने

Rohit Sharma : भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने धर्मशाला टेस्ट मैच जीतने के बाद बताया कि वह कब संन्यास लेंगे.हालांकि, उनके बयान के सामने आने के बाद से ही फैंस के बीच हलचल मच गई है...

Rohit Sharma : भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने धर्मशाला टेस्ट मैच जीतने के बाद बताया कि वह कब संन्यास लेंगे.हालांकि, उनके बयान के सामने आने के बाद से ही फैंस के बीच हलचल मच गई है...

author-image
Sonam Gupta
New Update
Rohit Sharma

Rohit Sharma ( Photo Credit : Social Media)

Rohit Sharma : भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को हराकर 4-1 से सीरीज जीत ली है. धर्मशाला में हुए पांचवें टेस्ट को इंडिया ने एकतरफा मुकाबला बनाकर रख दिया. एक इनिंग और 64 रन की जीत से भारत WTC के लिए फिर से एक प्रवल दावेदार साबित हो रही है. मैच के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने रिटायरमेंट प्लान के बारे में भी बताया, जिसके बाद से ही उनका वो बयान काफी चर्चा में है. आइए आपको बताते हैं कि आखिर रोहित ने ऐसा क्या कहा...

रोहित शर्मा ने बताया कब लेंगे संन्यास?

Advertisment

रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी से सभी का दिल जीत लिया. उन्होंने लगभग हर मैच में युवा खिलाड़ी को मौका दिया और उसके बावजूद टीम ने एकतरफा अंदाज में सीरीज को अपने नाम कर लिया. रोहित एक ऐसी टीम के साथ सीरीज खेलने उतरे थे, जिसमें कई युवा खिलाड़ी मौजूद थे. एक मैच में उन्हें जसप्रीत बुमराह को भी आराम देना पड़ा और वहां 2 युवा गेंदबाजों ने मोर्चा संभाला. साथ ही साथ पांच मैचों की सीरीज में पहला मैच भारत हार कर आ रही थी, तो ऐसे में ये बोलना गलत नहीं होगा की भारत की जीत में रोहित का योगदान महत्वपूर्ण रहा. धर्मशाला में मैच जीतने के बाद हिटमैन ने अपने रिटायरमेंट प्लान के बारे में भी खुलासा किया और कहा, "एक दिन, जब मैं जागूंगा और मुझे लगेगा कि मैं अच्छा नहीं कर रहा हूं, तो मैं तुरंत संन्यास ले लूंगा, लेकिन पिछले कुछ सालों में मैं अपनी जिंदगी का बेस्ट क्रिकेट खेल रहा हूं".

Rohit Sharma के आंकड़ें हैं सफलता के गवाह

रोहित शर्मा की सफलता उनके आंकड़ों से साफ झलकती है. इंग्लैंड के साथ खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भी रोहित ने बल्ले से बढ़िया प्रदर्शन किया. उनके खाते में 2 शतक और एक अर्धशतक शुमार है. कई एक्सपर्ट्स रोहित को हाल ही के वर्षों में भारत का मोस्ट इम्प्रूव्ड क्रिकेटर भी कहते हैं. 2019 वर्ल्ड कप में 5 शतक का विश्व रिकॉर्ड, 2023 में भारत को तेज शुरुआत दिलवाना, टेस्ट में बतौर ओपनर भारत की नैया पार लगाने का काम रोहित ने किया है. 2024 में होने वाले T20 वर्ल्ड कप में भारत के कप्तान रोहित ही होंगे, इसकी पुष्टि खुद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कर दी है. ऐसे में सबकी नजर उनपर बनी रहेगी और ये उम्मीद करते हैं कि वो भारत को ट्रॉफी जिताकर ही लौटेंगे. 

Source : Sports Desk

Cricket News भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज rohit sharma news रोहित शर्मा रिटायरमेंट India vs England Test Series cricket news in hindi sports news in hindi Rohit Sharma Indian Cricket team Rohit Sharma Retirement भारतीय क्रिकेट टीम
Advertisment