Rohit Sharma T20 Match: रोहित शर्मा की बात करें तो पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. खासतौर पर रोहित का बल्ला टी20 मुकाबलों में शांत है. आईपीएल 2023 में भी रोहित को कई मौके मिले कि वो अपने आप का साबित कर पाते, पर ये खिलाड़ी फेल रहा. ऐसे में बीसीसीआई की तरफ से भी एक संकेत मिल चुका है कि शायद ही रोहित की वापसी टी20 टीम में हो पाएगी. साथ में एक खिलाड़ी भी तैयार हो चुका है जो रोहित शर्मा की जगह लेने को तैयार है.
ये भी पढ़ें : ICC World Cup 2023 : क्या है राउंड रॉबिन फॉर्मेट? टीम इंडिया को क्यों रहना होगा अधिक सावधान
संजू सैमसन ने पेश की अपनी दावेदारी
उस खिलाड़ी का नाम है संजू सैमसन. संजू सैमसन टी20 फॉर्मेट में कमाल का खेल दिखा रहे हैं. साथ में ओपनिंग भी कर लेते हैं. आईपीएल 2023 में संजू सैमसन ने राजस्थान की टीम के लिए कप्तानी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी कमाल किया था. जिसके बाद से ही संजू सैमसन को लेकर डिमांड उठ रही थी कि इस खिलाड़ी को टीम में लिया जाए.
ये भी पढ़ें : कहां से आता है धोनी के ब्रेकफास्ट के लिए इतना महंगा अंडा, कीमत जान उड़ जाएंगे होश!
गिल के साथ टी20 विश्व कप में करेंगे कमाल
वहीं दूसरी तरफ रोहित का बल्ला एक दम से शांत हो गया. मौके भी खूब दिए गए. पर कोई फायदा हुआ नहीं. साल 2024 में टी20 विश्व कप आ रहा है. इसलिए बीसीसीआई एक युवा टीम बनाना चाहती है. जिसमें संजू सैमसन रोहित की जगह ले सकते हैं. गिल के साथ संजू सैमसन की जोड़ी कमाल कर सकती है. तो ऐसे में कह सकते हैं कि टी20 में अब शायद ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हमें नजर आएंगे. रोहित (Rohit Sharma) फिलहाल वनडे विश्व कप के लिए तैयारियों में लगे हुए हैं.