T20 World Cup 2024 Video : रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 की चैंपियन बनी. भारत को इस ट्रॉफी के लिए 17 साल तक इंतजार करना पड़ा, लेकिन अब रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया का ये सपना पूरा हुआ. भारत के चैंपियन बनने के बाद रोहित शर्मा दिलचस्प अंदाज में ट्रॉफी उठाने पहुंचे. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. बता दें कि फाइनल के बाद कुलदीप यादव ने रोहित को ट्रॉफी उठाने का तरीका बताया था. कुलदीप ने उन्हें लियोनल मेसी स्टाइल के बारे में बताया. टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर इस खिताब पर कब्जा जमाया है.
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें कुलदीप यादव रोहित को ट्रॉफी उठाने का तरीका बताते हुए नजर आ रहे हैं. कुलदीप ने उन्हें मेसी का स्टाइल में ट्रॉफी लेने का तरीका बताया. फिर जब Rohit Sharma ट्रॉफी लेने गए तो वे धीरे-धीरे मेसी की तरह स्टेप बाय स्टेप आगे बढ़े. उनके इस अंदाज का विराट कोहली समेत पूरी टीम ने खूब पसंद किया. भारत के जीत के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली (Virat Kohli) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) समेत सभी खिलाड़ी और टीम स्टाफ काफी इमोशनल हो गए थे, लेकिन ट्रॉफी को उठाने के बाद सभी जश्न में डूब गए.
रोहित-कोहली ने टी20I से संन्यास लिया
बता दें कि टीम इंडिया की जीत के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया. रोहित और विराट ने अपने करियर का आखिरी टी20 मैच वर्ल्ड कप में खेला. इन दोनों खिलाड़ियों का अबतक टी20 रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है. दोनों ने कई मौकों पर भारत को यादगार जीत दिलाई है. रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल तक पहुंची थी. हालांकि यहां उसे हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन भारत ने 29 जून को फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर T20 World Cup 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है.
Source : Sports Desk