Advertisment

Cricket In Olympics : रोहित-कोहली और जडेजा समेत ये स्टार खिलाड़ी ओलंपिक का नहीं बनेंगे हिस्सा! वजह आई सामने

Cricket in Olympics 2028 : लॉस एंजिलिस में खेले जाने वाले ओलंपिक 2028 में क्रिकेट को शामिल कर लिया है. लेकिन ओलंपिक में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे भारतीय स्टार खिलाड़ियों का खेलना काफी मुश्किल हो सकता है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Indian Cricket Team

रोहित-कोहली, जडेजा समेत से स्टार खिलाड़ी ओलंपिक का नहीं बनेंगे हिस्सा!( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Indian Players In Olympics 2028 : क्रिकेट भी अब ओलंपिक का हिस्सा बन गया है. अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी ने अधिकारिक तौर पर इस बात का ऐलान कर दिया है कि 2028 में लॉस एंजिलिस में खेले जाने वाले ओलंपिक खेलों में क्रिकेट का भी इवेंट होगा. 128 साल बाद एक बार फिर ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी हुई है. लेकिन इस 2028 के ओलंपिक में भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी शायद ही खेलते नजर आए. हम बात कर रहे हैं रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा और सूर्यकुमार यादव जैसे स्टार खिलाड़ी की, जिनका खेलना बेहद ही मुश्किल होगा. वजह जानकर आपको हैरानी हो सकती है.

दरअसल ज्याजा उम्र की वजह से ये भारतीय स्टार खिलाड़ी ओलंपिक 2028 का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. 2028 तक कई भारतीय खिलाड़ियों की उम्र 40 के करीब हो जाएगी. वह इससे पहले ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. ऐसे में स्टार भारतीय खिलाड़ियों का खेलना काफी मुश्किल हो सकता है. 

ओलंपिक 2028 तक क्या होगी रोहित-कोहली की उम्र?

इस वक्त भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की उम्र 36 साल है और वह इस वर्ल्ड कप 2023 के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं. ओलंपिक 2028 में उनकी उम्र 41 साल हो जाएगी. ऐसे में 41 साल तक उनका खेलना लगभग ना के बराबर है. हो सकता है कि वह एक दो साल में ही क्रिकेट को अलविदा कर दें. वहीं भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी 34 साल के हैं और 2028 तक वह 39 साल के हो जाएंगे. ऐसे में उनकी खेलने की संभावना भी न के बराबर है.  

यह भी पढ़ें: श्रीलंका को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने प्वॉइंट्स टेबल में मारी छलांग, जानें किस नंबर पर भारत-पाक

इसके अलावा सूर्यकुमार यादव और रवींद्र जडेजा की उम्र भी ज्यादा है. सूर्या इस वक्त 33 साल के हैं. और ओलंपिक 2028 में उनकी उम्र 37 साल हो जाएगी. वहीं रवींद्र जडेजा 34 साल के हैं और ओलंपिक 2028 में वो 38 साल हो जाएंगे. ऐसे में दोनों ही खिलाड़ियों का ओलंपिक का हिस्सा बनना मुश्किल है. 

ओलंपिक 2028 तक कुछ स्टार भारतीय खिलाड़ियों की उम्र

रोहित शर्मा- 41 साल 
विराट कोहली- 38 साल 
सूर्यकुमार यादव- 37 साल 
जसप्रीत बुमराह- 33 साल 
हार्दिक पांड्या- 34 साल 
कुलदीप यादव- 32 साल 
मोहम्मद सिराज- 33 साल 
ऋषभ पंत- 30 साल 
रवींद्र जडेजा- 38 साल.

Team India Virat Kohli Rohit Sharma Indian Cricket team SURYAKUMAR YADAV IND vs BAN Ravindra Jadeja Cricket World Cup 2023 odi WORLD CUP 2023 Cricket in Olympics Olympics 2028 Indian Star players In Olympics 2028 Indian players' age in Olympics 2023 रोहित
Advertisment
Advertisment