Rohit vs Dhoni : धोनी से भी बेहतर है रोहित शर्मा का कप्तानी रिकॉर्ड, भारत के लिए कर चुके हैं ये कारनामा

Rohit Sharma T20I Captaincy Record : एमएस धोनी और रोहित शर्मा में से किसके टी-20 आई रिकॉर्ड बेहतर हैं? आइए जानते हैं यहां...

author-image
Sonam Gupta
New Update
Rohit Sharma T20I Captaincy Record

Rohit Sharma T20I Captaincy Record( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Rohit Sharma T20I Captaincy Record : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की खिताबी जीत के साथ टीम इंडिया में बदलाव का दौर आ गया है. अब रोहित शर्मा टी-20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी नहीं करते दिखेंगे, लेकिन उन्होंने जाते-जाते भारत को चैंपियन बना ही दिया. वैसे तो एमएस धोनी ने भी भारत को 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप जिताया था. लेकिन, क्या आपको मालूम है कि रोहित और एमएस धोनी में से किसका विनिंग प्रतिशत ज्यादा है?

रोहित शर्मा का ट्रैक रिकॉर्ड

टी-20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा हैं. जी हां, हिटमैन ने इस फॉर्मेट में भारत को सबसे अधिक मैच जिताए हैं. वर्ल्ड चैंपियन कैप्टन बन चुके रोहित ने अपने करियर में 62 T20I मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है, जिसमें उन्होंने 49 मैचों में टीम इंडिया को जीत दिलाई है. वहीं 12 मैच हारे हैं और 1 मैच टाई रहा है. ऐसे में हिटमैन का विनिंग परसेंट 79% है. 

धोनी का ट्रैक रिकॉर्ड भी रहा शानदार

2007 से 2017 तक रोहित शर्मा ने लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी की. इस दौरान उन्होंने भारत को 3 बार वर्ल्ड चैंपियन बनाया. 2007 में आते ही सबसे पहले तो माही ने टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर टीम इंडिया को खिताबी जीत दिलाई. अब यदि एमएस के रिकॉर्ड्स की बात करें, तो उन्होंने 72 T20I मैचों में भारत की कप्तानी की, जिसमें 41 मैच भारत ने जीते और 28 मैचों में हार का सामना किया. इस दौरान एक मैच टाई रहा है. ऐसे में एमएस धोनी का बतौर कप्तान T20I में विनिंग परसेंटेज 56.94 है. हालांकि, माही ने इस फॉर्मेट में रोहित से ज्यादा मैचों में कप्तानी की है. 

विराट कोहली का रिकॉर्ड

भले ही विराट कोहली भारत को आईसीसी ट्रॉफी ना जिता पाए हो, लेकिन वह एक कमाल के कप्तान रहे. उन्होंने 50 T20I मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की, जिसमें 30 मैचों में जीत दिलाई और 16 मैच हारे. 2 मैच टाई रहे और 2 मैचों के रिजल्ट नहीं आ सके. ऐसे में विराट का इस फॉर्मेट में विनिंग परसेंटेज 60% रहा.

ये भी पढ़ें : कोई डॉक्टर तो कोई इंजीनियर... जानें किस क्रिकेटर की WIFE है सबसे ज्यादा एजुकेटेड

Source : Sports Desk

sports news in hindi cricket news in hindi Rohit Sharma MS Dhoni Rohit Sharma t20i captaincy records team india records ms dhoni vs rohit sharma ms dhoni T20I Captaincy Record rohit vs dhoni t20i record
Advertisment
Advertisment
Advertisment