भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप 2023 का इंतजार क्रिकेट फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. पिछली बार जब वर्ल्ड कप 2011 भारत की मेजबानी में खेला गया था, तब टीम इंडिया ने खिताबी जीत दर्ज की थी. ऐसे में घरेलू सरजमीं पर खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया को ट्रॉफी जीतने का सुपर फेवरेट माना जा रहा है. मगर, इस बीच खबर सामने आई है कि कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी के कारण ही रोहित शर्मा को वर्ल्ड कप 2011 में मौका नहीं मिल पाया था...
रोहित शर्मा को क्यों नहीं मिला था मौका?
एमएस धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने खिताबी जीत दर्ज की थी. मगर, कई बार ये सवाल सामने आता है कि आखिर उस वक्त लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे रोहित शर्मा को स्क्वाड में क्यों नहीं चुना गया था? मगर, अब तत्कालीन सिलेक्टर राजा वेंकट ने खुलासा करते हुए बताया है कि उसकी वजह कोई और नहीं एमएस धोनी थे. उन्होंने बताया, "जब हम टीम सिलेक्टर करने के लिए बैठे थे, तब रोहित शर्मा टीम सिलेक्शन की रेस में थे. जब हमने टीम का चुनाव शुरू किया, तब 14 खिलाड़ियों के नाम पक्के हो गए थे, लेकिन 15वें खिलाड़ी के रूप में रोहित शर्मा का नाम सामने आया, तब गैरी कस्टर्न (तत्कालीन हेड कोच) को भी ये बेस्ट डिसीजन लगा. लेकिन फिर, कप्तान ने बदलाव की मांग कर दी. वो रोहित शर्मा की जगह पीयूष चावला को लेना चाहते थे. कप्तान की बात सुनने के बाद गैरी कस्टर्न भी पीयूष को लेने के लिए तैयार हो गए और उन्होंने भी धोनी के सिलेक्शन को सही ठहराया. ऐसे में कुल मिलाकर रोहित शर्मा को टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया."
रोहित शर्मा की कप्तानी में 2023 वर्ल्ड कप खेलेगी टीम इंडिया
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से भारत में होगी. टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला चेन्नई के चेपाक स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को खेलेगी. वहीं 14 अक्टूबर को टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में होगा. भारतीय फैंस को रोहित से काफी उम्मीदें हैं कि वह टीम इंडिया के 10 साल के ICC ट्रॉफी के सूखे को खत्म करेंगे.
ये भी पढ़ें : क्रिकेट लवर्स के लिए GOOD NEWS, इस ऐप पर फ्री देखें एशिया कप और वर्ल्ड कप के सभी मैच
Source : Sports Desk