Asia Cup 2022: Virat Kohli के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के बेहद करीब हैं Rohit Sharma

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20 फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया है. रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल में विराट कोहली (Virat Kohli) के एक रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Rohit Sharma and Virat Kohli

Rohit Sharma, Virat Kohli( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार को एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया है. टीम में कई स्टार खिलाड़ियों की वापसी हुई है. भारतीय टीम एशिया कप के अपने पहले मुकाबले में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान (Pakistan) के साथ भिड़ेगी. टीम इंडिया रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में एशिया कप खेलेगी. हाल ही में रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज (West Indies) को उसी के घर में 4-1 से हराया है. बता दें कि इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. 

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20 फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया है. रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल में विराट कोहली (Virat Kohli) के एक रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब हैं. एशिया कप में वह यह रिकॉर्ड तोड़ भी सकते हैं. बता दें कि भारत के लिए बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने का रिकॉर्ड भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के नाम है. एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने 41 मैचों में जीत दर्ज की है. इस मामले में विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 30 टी20 मैचों में टीम इंडिया को जीत दिलाई है. रोहित शर्मा कोहली की इस रिकॉर्ड के बेहद करीब हैं. उन्होंने 29 टी20 मैचों में भारत को जीत दिलाई है. रोहित दो और टी20 मैच जीतते ही विराट कोहली का यह रिकॉर्ड तोड़ देंगे. 

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2022: ये प्लेयर्स रहे सबसे अनलकी! अच्छा प्रदर्शन के बाद भी नहीं मिली टीम में जगह

रोहित की अगुवाई में टीम इंडिया ने 35 टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है. जिसमें 6 में हार का सामना करना पड़ा और 29 में जीत हासिल हुई है. इस दौरान उनका विनिंग प्रतिशत 82.85 रहा है. गौरतलब है कि रोहित शर्मा का टी20 इंटरनेशनल में शानदार प्रदर्शन रहा है. रोहित ने भारत के लिए अबतक 132 इंटरनेशनल मैचों में 3487 रन बनाए हैं.  इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 27 अर्धशतक निकला है. 

Team India Virat Kohli Rohit Sharma INDIA Indian Cricket team विराट कोहली टीम इंडिया asia-cup उप-चुनाव-2022 रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप India vs West Indies भारत बनाम वेस्टइंडीज Asia cup 2022 Rohit Sharma Fit hardik pandya asia cup 2022
Advertisment
Advertisment
Advertisment