Advertisment

35 साल का यह बल्‍लेबाज अभी खेलेगा 2023 के विश्‍व कप तक खेलेगा, जानें उसका नाम

रॉस टेलर ने कहा, क्या मैं खुद को खेलने के लिए प्रेरित कर पाउंगा? क्या मैं अच्छा खेल पाउंगा? क्या मैं फिट रहूंगा? और क्या मैं टीम में जगह पाने का हकदार रहूंगा?

author-image
Pankaj Mishra
New Update
35 साल का यह बल्‍लेबाज अभी खेलेगा 2023 के विश्‍व कप तक खेलेगा, जानें उसका नाम

रॉस टेलर Ross Taylor( Photo Credit : BLACKCAPS twitter)

Advertisment

न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर (Ross Taylor) ने 2023 एकदिवसीय विश्व कप (2023 One Day World Cup) में खेलने की संभावना से इनकार नहीं करते हुए कहा कि वह टीम में जगह बनाने के काबिल हैं या नहीं, इसका फैसला अगले साल के आखिरी में लय, फिटनेस और खेलने की प्रेरणा पर आधारित होगा. 35 साल का यह खिलाड़ी भारत के खिलाफ यहां 21 फरवरी (India vs New Zealand Test 21 February) से शुरू हो रहे टेस्ट मैच से इस प्रारूप का अपना 100वां मैच (Ross Taylor 100th Test Match) खेलेगा. वह तीनों प्रारूप में 100 मैच पूरा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बनेंगे. रॉस टेलर ने स्टफ डाट सीओ डाट एनजेड से कहा, मैं 2023 विश्व कप में खेलने की संभावना इनकार नहीं करूंगा, लेकिन मुझे लगता है कि अभी लंबा सफर तय करना है. मैं अभी अगले साल की तरफ देख रहा हूं. इस दौरान टी20 विश्व कप (T20 World Cup) और घरेलू सत्र से मुझे अपने बारे में पता चलेगा.

यह भी पढ़ें ः IPL 2020 : हार्दिक पांड्या आईपीएल से पहले खेल पाएंगे क्रिकेट, जानिए किसने उठाई यह बात

रॉस टेलर ने कहा, क्या मैं खुद को खेलने के लिए प्रेरित कर पाउंगा? क्या मैं अच्छा खेल पाउंगा? क्या मैं फिट रहूंगा? और क्या मैं टीम में जगह पाने का हकदार रहूंगा? अगर इन सभी सवालों का जवाब हां में मिला तो जाहिर है कि 2023 मेरे लिए एक विकल्प होगा. आक्रामक क्रिकेट से पहचान बनाने वाले इस खिलाड़़ी ने कहा कि वह खेल को जारी रखना चाहते हैं, लेकिन इसके लिए वह खुद पर ज्यादा दबाव नहीं डालेंगे उन्होंने कहा, आप हमेशा अच्छा करना चाहते हैं और सबसे पहले यह खेल जरूरी है. इसके साथ ही आप खुद पर अतिरिक्त दबाव नहीं डाल सकते. आपको मैदान में जाकर खेल का लुत्फ़ उठाना होता हैं और एक बार में एक मैच के बारे में सोचना होता है. उम्मीद है कि मैं टीम के लिए इसी तरह से योगदान देते रहूंगा. रॉस टेलर 100 टेस्ट खेलने के मामले में ब्रेंडन मैकुलम, डेनियल विटोरी और स्टीफन फ्लेमिंग जैसे न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो जाएंगे. उन्होंने इस मौके पर अपने मेंटोर दिवंगत मार्टिन क्रो का, प्रेरित करने के लिए शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा, क्रो ने मुझमें कुछ ऐसा देखा जो मैंने खुद भी महसूस नहीं किया. मैं तो एक टेस्ट खेलकर काफी खुश रहता लेकिन 100वां टेस्ट खेलना बहुत खास है. मेरे प्रेरणास्रोत क्रो ही हैं.

Source : Bhasha

icc cricket world cup 2023 World Cup cricket Ross taylor india vs new zealand test New Zealand vs India Test World Cup Cricket 2019
Advertisment
Advertisment