Advertisment

Ruturaj Gaikwad : ऋतुराज गायकवाड़ ने किया वो कारनामा, जो 16 सालों में नहीं कर पाए एमएस धोनी

Ruturaj Gaikwad : लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी करते हुए ऋतुराज गायकवाड़ ने अपने आईपीएल करियर का दूसरा शतक लगा दिया है.

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
Ruturaj Gaikwad ipl century

Ruturaj Gaikwad ipl century( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Ruturaj Gaikwad : चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने चेपॉक स्टेडियम में ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शतक लगा दिया है. ये गायकवाड़ के करियर की दूसरी सेंचुरी है. गायकवाड़ ओपनिंग करने आए और क्रीज पर डटे रहे, पूरे 20 ओवर के बाद 108 रन बनाकर नाबाद लौटे. अपनी इस शतकीय पारी की बदौलत ऋतुराज गायकवाड़ ने इतिहास रच दिया है. गायकवाड़ चेन्नई के लिए शतक लगाने वाले पहले कप्तान बन गए हैं.

ऋतुराज गायकवाड़ का शतक सबसे खास

आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने शतक लगाकर इतिहास रच दिया है. गायकवाड़ चेन्नई के लिए सेंचुरी बनाने वाले पहले कप्तान बन गए हैं. असल में, इससे पहले 2008 से 2023 तक यानि 16 सालों तक एमएस धोनी ने चेन्नई की कप्तानी की. मगर वह कभी शतक नहीं लगा पाए. ऐसे में ये सेंचुरी सिर्फ ऋतुराज के लिए ही नहीं बल्कि पूरी येलो आर्मी के लिए खास है. 

गायकवाड़ के आईपीएल आंकड़ें हैं कमाल

गायकवाड़ ने 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने सीजन दर सीजन प्रदर्शन किया और आज वह टीम के कप्तान हैं. 27 वर्षीय ऋतुराज ने कुल 60 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 136.60 की स्ट्राइक रेट व 41.27 के औसत से 2146 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 16 अर्धशतक निकले हैं.

CSK के लिए शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट :-

2-मुरली विजय

2 - शेन वॉटसन

2- ऋतुराज गायकवाड़

1 - माइकल हसी

1 - ब्रेंडन मैकुलम

1-सुरेश रैना

1 - अंबाती रायडू

आईपीएल इतिहास में कप्तान द्वारा बनाए गए सबसे बड़े निजी स्कोर :-

132* - राहुल बनाम आरसीबी, 2020
126 - वार्नर बनाम केकेआर, 2017
119 - सहवाग बनाम दिसंबर, 2011
119 - सैमसन बनाम पीबीकेएस, 2021
113 - कोहली बनाम पीबीकेएस, 2016
109 - कोहली बनाम जीएल, 2016
108* - कोहली बनाम आरपीएसजी, 2016
108* - रुतुराज बनाम एलएसजी, 2024*

IPL में सबसे अधिक शतक लगाने वाले कप्तानों की लिस्ट :-

5-कोहली
3 - राहुल
1 - सचिन
1-सहवाग
1 - गिलक्रिस्ट
1 - वार्नर
1 - सैमसन
1 - ऋतुराज*

टी20 में भारतीयों द्वारा सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज :-

9-विराट कोहली
8 - रोहित शर्मा
6- केएल राहुल
6 - ऋतुराज गायकवाड़*
5- सूर्यकुमार यादव
5-शुभमन गिल

Source : Sports Desk

लोकसभा चुनाव 2024 ipl ipl-news-in-hindi आईपीएल IPL 2024 Ruturaj Gaikwad ruturaj gaikwad century Ruturaj Gaikwad ipl century ऋतुराज गायकवाड़
Advertisment
Advertisment
Advertisment