MPL 2023: महाराष्ट्र प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत हो गई है. सीजन का पहला मैच गुरूवार (15 जून) को खेला गया था. इस मुकाबले में कोल्हापुर टस्कर्स और पुनेरी बप्पा आमने-सामने थी. पुनेरी बप्पा ने कोल्हापुर टस्कर्स को 8 विकेट हराया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोल्हापुर टस्कर्स ने पुनेरी बप्पा के सामने 145 रनों का लक्ष्य रखा. इसके जवाब में पुनेरी बप्पा ने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की तोड़तोड़ पारी की बदौलत आसानी से मैच जीत लिया. पुनेरी बप्पा के ओपनर्स ने महज 10 ओवर में 110 रनों की साझेदारी कर मैच को अपने नाम किया.
ऋतुराज गायकवाड़ ने खेली तूफानी पारी
पुनेरी बप्पा के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 27 गेंदों पर 64 रनों तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के लगाए. इसके अलावा पवन शाह ने 48 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 57 रन बनाए. इस तरह ऋतुराज गायकवाड़ की टीम पुनेरी बप्पा ने कोल्हापुर टस्कर्स को करारी शिकस्त दी. वहीं, कोल्हापुर टस्कर्स के लिए श्रेयस चावन और तरनजीत सिंह को 1-1 सफलता मिली.
यह भी पढ़ें: MS Dhoni : कौन हैं एमएस धोनी के बड़े भाई? सालों बाद दोनों साथ में आए नजर, देखें तस्वीरें
ऐसा रहा मैच का हाल
इससे पहले पुनेरी बप्पा के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोल्हापुर टस्कर्स ने 20 ओवर में 144 रन बनाए. इस तरह पुनेरी बप्पा के सामने मैच जीतने के लिए 145 रनों का लक्ष्य था. कोल्हापुर टस्कर्स के लिए अंकित बवाने ने सबसे ज्यादा 57 गेंदों पर 72 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 1 छक्का लगाया. इसके अलावा कोल्हापुर टस्कर्स के लिए केदार जाधव ने 22 गेंदों पर 25 रनों की उपयोगी पारी खेली.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 में CSK को चैंपियन बनाने वाले ये स्टार खिलाड़ी अब US की लीग में मचाएंगे धमाल