Ruturaj Gaikwad: श्रीलंका के खिलाफ होने वाले 3 टी 20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है. जिंबाब्वे दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ को टी 20 या वनडे किसी भी टीम में जगह नहीं मिली है जबकि बतौर बल्लेबाज उस दौरे पर साधारण रहे शुभमन गिल को टी 20 और वनडे का उपकप्तान बना दिया गया है. गायकवाड़ को बीसीसीआई द्वारा नजरअंदाज किए जाने पर क्रिकेट फैंस सोशल मीडिया पर सवाल उठा रहे है और इसे एक गलत फैसला बता रहे हैं. अब भारतीय टीम के पूर्व कप्तान ने भी गायकवाड़ के समर्थन में बयान दिया है.
उसे और ज्यादा रन बनाने होंगे
श्रीलंका दौरे के लिए ऋतुराज गायकवाड़ को टीम इंडिया में जगह नहीं मिलने पर पूर्व भारतीय कप्तान कृष्णमाचारी श्रीकांत का बयान आया है.श्रीकांत ने कहा है कि, गायकवाड़ टी 20 के लिए ऑटोमेटिक च्वाइस हैं. अब उसे और ज्यादा रन बनाना चाहिए ताकि चयनकर्ताओं का ध्यान उस पर जाए. हर किसी का भाग्य शुभमन गिल की तरह नहीं होता कि उसे टीम में जगह मिलती रहे. श्रीकांत का यह बयान इस बात का संकेत है कि वे भी गायकवाड़ को टीम इंडिया से ड्रॉप किए जाने के फैसले से दुखी हैं. बता दें कि टीम की घोषणा होने के साथ सोशल मीडिया पर गायकवाड़ के समर्थन में फैंस पोस्ट कर रहे हैं.
Kris Srikkanth said, "Ruturaj Gaikwad is an automatic choice for T20is. Rutu should score more runs and selectors should see him, because everyone is not Shubman Gill to have a good zodiac sign". pic.twitter.com/KjUdyDmkNE
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 19, 2024
अच्छे प्रदर्शन के बाद भी टीम में जगह नहीं
ऋतुराज गायकवाड़ एक बेहद सक्षम बल्लेबाज हैं और किसी भी फॉर्मेट के लिए उपयोगी हैं. भारत के लिए उन्होंने वनडे और टी 20 खेला है और अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन उनकी बदकिस्मती है कि अच्छे प्रदर्शन के बाद भी वे टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर सके हैं और अंदर बाहर होते रहते हैं. गायकवाड़ ने भारत के लिए 6 वनडे और 23 टी 20 खेले हैं. वनडे में उनके 1 अर्धशतक की मदद से 115 रन और टी 20 में 1 शतक और 4 अर्धशतक सहित 633 रन है.
यह भी पढ़ें- Video: विकेट लेने के बाद हवा में उछलने लगा गेंदबाज, सेलिब्रेशन देख नहीं रुकेगी आपकी हंसी, देखें वायरल वीडियो
Source : Sports Desk