Ruturaj Gaikwad On Asian Games : चीन के ग्वांझू इस साल एशियन गेम्स सितंबर-अक्टूबर में खेला जाएगा. BCCI ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें उन्होंने कमान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को सौंपी है. वहीं टीम में यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है. अब गायकवाड़ ने कैप्टेंसी मिलने और एशियन गेम्स में भारत को गोल्ड जिताने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है की ये उनका सपना है...
गायकवाड़ ने BCCI को कहा शुक्रिया
Ruturaj Gaikwad की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम एशियन गेम्स में हिस्सा लेगी. असल में टूर्नामेंट की सितंबर-अक्टूबर में खेला जाना है. उस दौरान सीनियर टीम एशिया कप और वर्ल्ड कप 2023 में बिजी होगी, इसलिए बोर्ड ने युवाओं से सजी टीम को इस टूर्नामेंट में भेजने का फैसला लिया.
🗣️ “𝑻𝒉𝒆 𝒅𝒓𝒆𝒂𝒎 𝒘𝒐𝒖𝒍𝒅 𝒃𝒆 𝒕𝒐 𝒘𝒊𝒏 𝒕𝒉𝒆 𝒈𝒐𝒍𝒅 𝒎𝒆𝒅𝒂𝒍, 𝒔𝒕𝒂𝒏𝒅 𝒐𝒏 𝒕𝒉𝒆 𝒑𝒐𝒅𝒊𝒖𝒎 𝒂𝒏𝒅 𝒔𝒊𝒏𝒈 𝒕𝒉𝒆 𝒏𝒂𝒕𝒊𝒐𝒏𝒂𝒍 𝒂𝒏𝒕𝒉𝒆𝒎 𝒇𝒐𝒓 𝒕𝒉𝒆 𝒄𝒐𝒖𝒏𝒕𝒓𝒚”
— BCCI (@BCCI) July 15, 2023
A happy and proud @Ruutu1331 is excited to lead #TeamIndia at the #AsianGames 😃 pic.twitter.com/iPZfVU2XW8
गायकवाड़ ने कैप्टेंसी मिलने को लेकर कहा, 'BCCI और सेलेक्टर्स ने मुझे जो मौका दिया है, उसके लिए मैं बहुत-बहुत शुक्रगुजार हूं. भारत के लिए खेलना ही गर्व की बात है और इतने बड़े इवेंट में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी करना वाकई मेरे लिए बड़ी बात है. इस बात में कोई शक नहीं है की बाकी खिलाड़ी भी ऐसा ही फील कर रहे होंगे.'
ये भी पढ़ें : Yashasvi Jaiswal Net Worth : कभी गरीबी में बिताया वक्त, आज करोड़ों के मालिक हैं जायसवाल
गोल्ड मेडल जीतना है ड्रीम
एशियन गेम्स के इतिहास में आज तक सिर्फ 2 बार ही क्रिकेट खेला गया है और दोनों ही बार टीम इंडिया ने इसमें हिस्सा नहीं लिया था. इसलिए ये भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने का ये पहला मौका है. ऐसे में Ruturaj Gaikwad अपनी टीम को गोल्ड जिताने का सपना लिए चाइना जाएंगे.
ऋतुराज ने आगे बताया, 'एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतना मेरा सपना है. पोडियम पर खड़े होकर राष्ट्रगान गाने से अधिक बड़ा क्या हो सकता है. इस टीम के साथ मजा आएगा क्योंकि ज्यादातर यंग खिलाड़ी हैं और साल भर से एक-दूसरे के साथ खेल रहे. IPL के अलावा इंडिया-A और सीनियर टीम के कई टूर पर साथ रहे हैं. अब हम एशियन गेम्स खेलेंगे और भारत के लिए मेडल जीतने की कोशिश करेंगे. ऐसा क्रिकेट खेलने की कोशिश करेंगे कि सबको गर्व हो.'