मैच के बीच मैसेज भेजकर क्या सलाह देते हैं एमएस धोनी? गायकवाड़ ने कर दिया खुलासा

Ruturaj Gaikwad सबसे सफल फ्रेंचाइजियों में शुमार चेन्नई सुपर किंग्स में एमएस धोनी की कप्तानी में खेलते हैं. अब गायकवाड़ ने बताया कि मैच के बीच में धोनी मैसेज में क्या कहलवाते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Ruturaj Gaikwad

Ruturaj Gaikwad ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Ruturaj Gaikwad : भारतीय क्रिकेट टीम के युवा स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज में कंसिस्टेंट परफॉर्म कर रहे हैं. अब सीरीज का आखिरी मैच 3 दिसंबर को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाने वाला है. इस मैच से पहले गायकवाड़ ने अपने आईपीएल कैप्टन एमएस धोनी को लेकर खास बात बताया है, जिससे ये साबित होता है कि आज गायकवाड़ की सफलता में कहीं ना कहीं धोनी का योगदान है. 

Ruturaj Gaikwad ने क्या कहा?

Ruturaj Gaikwad ने ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए 4 टी-20 मैचों में 71 के औसत से 213 रन बनाए हैं. वह मौजूदा समय में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. वहीं, आईपीएल की बात करें, तो वह सबसे सफल फ्रेंचाइजियों में शुमार चेन्नई सुपर किंग्स में एमएस धोनी की कप्तानी में खेलते हैं. अब गायकवाड़ ने बताया कि मैच के बीच में धोनी मैसेज में क्या कहलवाते हैं. गायकवाड़ ने कहा, 'उनका मैसेज होता था कि आप टीम का स्कोर देखकर तय करो कि टीम की जरूरत क्या है, भले ही मैच की कंडीशंस कैसी भी हो. मैंने CSK के लिए खेलते हुए इस फॉर्मेट के बारे में काफी कुछ सीखा. माही भाई हमेशा हालात पढ़ने और खेल को समझने के लिए तत्पर रहते हैं.' 

मैच के बीच कभी नहीं भटने देना मन

Ruturaj Gaikwad ने 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ आईपीएल डेब्यू किया और वह पिछले 4 सीजनों से इसी टीम का हिस्सा हैं. उन्होंने टीम को पिछले सीजन में ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स के अनुसार, तो एमएस धोनी के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की कमान गायकवाड़ को सौंपी जा सकती है. चूंकि, वह युवा हैं और वह CSK के कल्चर से अच्छी तरह परिचित हैं. Ruturaj Gaikwad ने आगे कहा, 

'टी20 में आपको मैंटली गेम में हमेशा आगे रहना होता है. मैं इस बात को काफी अहमियत देता हूं. मैच से पहले मैंने सोचा कि मैच के दौरान किस तरह के हालात हो सकते हैं और पिच कैसे बर्ताव कर सकती है. माही भाई हमेशा ही यही कहते हैं कि मैच के बीच हमें अपने मन को भटकने नहीं देना चाहिए. चूंकि, एक सलामी बल्लेबाज के लिए टी20 मैच में भी खेलने के लिए काफी वक्त होता है.'

ये भी पढ़ें : IPL 2024 Auction : RCB ने जिसे रिलीज करके किया 'ब्लंडर', उसके लिए होगी ऑक्शन में सबसे बड़ी बिडिंग वॉर

Source : Sports Desk

MS Dhoni ipl csk IPL 2024 Ruturaj Gaikwad Ruturaj Gaikwad news Ruturaj Gaikwad updates ruturaj gaikwad revealed how ms dhoni advice helped
Advertisment
Advertisment
Advertisment