साल 2013 के बाद से भारतीय टीम (Team India) ने कोई आईसीसी इवेंट (ICC) नहीं जीता है. टीम इंडिया ने 2013 में महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के कप्तानी में चैम्पियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) जीता था. साल 2014 से टीम इंडिया की कमान एमएस धोनी के हाथों से विराट कोहली (Virat Kohli) की हाथों में आई. तब से विराट कोहली भारत को एक भी आईसीसी खिताब नहीं जिता पाए. अब भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर एस. श्रीसंत का कहना है कि अगर वह विराट कोहली के कप्तानी में भारतीय टीम का हिस्सा होते, तो हम वर्ल्ड कप जीत जाते.
विराट कोहली की कप्तानी में 2017 में भारत को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान के हाथों बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था. साल 2019 का वनडे वर्ल्ड कप (World Cup) और 2021 का टी20 वर्ल्ड कप में भी विराट टीम इंडिया जीत नहीं दिला पाए. एक इंटरव्यू में श्रीसंत ने कहा कि मैं अगर विराट कोहली के कप्तानी में खेलता, तो हम वर्ल्ड कप जीत गए होते. एस श्रीसंत ने कहा कि साल 2011 का वर्ल्ड कप हमने सचिन तेंदुलकर के लिए जीता था. बता दें कि एस. श्रीसंत 2011 वर्ल्ड कप के हिस्सा थे. 2007 टी20 वर्ल्ड में भी वह भारतीय टीम के हिस्सा थे. इसके अलावा वह इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान टीम के हिस्सा थे.
यह भी पढ़ें: IND vs WI: भारत-वेस्टइंडीज का पहला मुकाबला, जानिए कहां और कैसे देखें Live Streaming?
श्रीसंत ने 27 टेस्ट में 87 विकेट लिए हैं. उन्होंने तीन बार पारी में पांच विकेट लेना का कारनामा भी किया है. वनडे में श्रीसंत के रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 53 मुकाबलों में 75 विकेट झटके थे. वहीं 10 टी20 मैचों में श्रीसंत ने सात विकेट लिए चटकाए हैं. 44 आईपीएल मैचों में उनके नाम 40 विकेट हैं.