IND vs SA Toss Update : साउथ अफ्रीका और भारत के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला Gqeberha के सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाना है. क्रिकेट फैंस के लिए खुशी की बात ये है कि बारिश रुक चुकी है और टॉस समय पर हुआ. जहां, टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका के कप्तान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. नतीजन, सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी. आइए देखते हैं, दोनों टीमों की प्लेइंग-इलेवन में किसे-किसे मिली है जगह...
कैसा है भारत-साउथ अफ्रीका के हेड टू हेड रिकॉर्ड?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज तक 24 T20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 13 मैच टीम इंडिया ने जीते हैं और 10 मैचों में अफ्रीका ने बाजी मारी है. वहीं, एक मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ. अब भारत और साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज का दूसरा मैच 12 दिसंबर को सेंट जॉर्ज पार्क, गकेबरहा में होगा.
कैसा रहेगा पिच का मिजाज?
भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला Gqeberha के सेंट जार्ज पार्क में खेला जाएगा. अब तक इस मैदान पर केवल 3 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. यहां दो मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है. वहीं, एक मैच चेजिंग टीम ने जीता है. आकंड़ों पर नजर डालें तो यहां की पिच गेंदबाजी के लिए ज्यादा मददगार नजर आती है. तेज गेंदबाज यहां हावी रहे हैं. आपको बता दें, इस मैदान पर टी20 इंटरनेशनल में बेस्ट टीम स्कोर 179 रहा है.
बताते चलें, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाने वाला पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था. ऐसे में अब सभी की नजरें दूसरे टी-20 पर टिकी हुई हैं. हालांकि, इस मैच पर भी बारिश का साया पड़ सकता है. मगर, फिलहाल मौसम साफ है और टॉस टाइम पर हो चुका है.
ये भी पढ़ें : Stop Clock Rule : क्रिकेट में आया 'स्टॉप क्लॉक' नियम, सावधानी हटते ही कटेंगे 5 रन
यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-इलेवन
साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): मैथ्यू ब्रीट्जके, रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसन, एंडिले फेहलुकवायो, गेराल्ड कोएत्जी, लिज़ाद विलियम्स, तबरेज शम्सी
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (डब्ल्यू), रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार.
ये भी पढ़ें : IND vs SA Weather : बारिश के कारण कैंसिल हो जाएगा दूसरा T20 मैच? यहां देखें लेटेस्ट वेदर अपडेट
Source : Sports Desk