चौथी बार अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचने वाली टीम इंडिया को क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर ने भी जीत की बधाई दी है।
न्यूजीलैंड में अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर टीम इंडिया चौथी बार विश्व विजेता बन गई।
सचिन ने वीडियो के जरिए दिए अपने बधाई संदेश में कहा, 'हमारे वर्ल्ड चैंपियन्स को जीत के लिए बधाई, अच्छे टीम वर्क साथ ही बड़ा सपना सच होता है। हमें आप गर्व है।'
यहां देखिए सचिन का वीडियो संदेश
इसके साथ ही मास्टर ब्लास्टर तेंडुलकर ने अंडर 19 के कोच राहुल द्रविड के टीम को अच्छे गाइडेंस के लिए बधाई दी।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई टीम आस्ट्रेलिया ने खिताबी मुकाबले में 47.2 ओवरों में 216 रनों पर सिमट गई। आस्ट्रेलिया के लिए जोनाथन मेर्लो ने 76 और परम उप्पल ने 34 रनों का योगदान दिया।
और पढ़ें: U19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने लगाया जीता का चौका, कालरा के शतक की बदौलत 8 विकेट से जीता भारत
टीम इंडिया के इतिहास रचने के साथ ही बीसीसीआई ने इनाम की घोषणा कर दी है। बीसीसीआई की ओर से सभी प्लेयर्स को 30 लाख, सपोर्टिंग स्टाफ को 20 लाख और हेड कोच राहुल द्रविड़ को 30 लाख रु का इनाम देने की घोषणा की है।
और पढ़ें: UP शिया वक्फ बोर्ड चीफ ने कहा, राम मंदिर का विरोध करने वाले मुस्लिम पाकिस्तान चले जाएं
Source : News Nation Bureau