सचिन तेंदुलकर एक तारीख को कभी नहीं लगा पाए शतक, 98 रन पर हो गए थे आउट

भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्‍य रहे महान बल्‍लेबाज सचिन तेंदुलकर के इतने विश्‍व रिकार्ड हैं, जिन्‍हें तोड़ना नामुमकिन नहीं तो कम से कम मुश्‍किल तो हैं ही. वे शतकों का शतक लगा चुके हैं.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
सचिन तेंदुलकर एक तारीख को कभी नहीं लगा पाए शतक, 98 रन पर हो गए थे आउट

सचिन तेंदुलकर का फाइल फोटो

Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्‍य रहे महान बल्‍लेबाज सचिन तेंदुलकर के इतने विश्‍व रिकार्ड हैं, जिन्‍हें तोड़ना नामुमकिन नहीं तो कम से कम मुश्‍किल तो हैं ही. वे शतकों का शतक लगा चुके हैं. उन्‍होंने एक दिवसीय मैचों में 49 शतक और टेस्‍ट क्रिकेट में 51 शतक लगा चुके हैं. हालांकि T-20 में उनके नाम कोई शतक नहीं है. इस शतकों के शतक में महीने के हर दिन उन्‍होंने कोई न कोई शतक लगाया है. लेकिन एक तारीख ऐसी है, जिस दिन सचिन तेंदुलकर कोई शतक नहीं लगा सके हैं. एक तारीख को वे शतक लगाने से चूक गए हैं. वे 98 रन पर आउट हो गए और महीने की हर तारीख को शतक लगाने से भी पीछे रह गए. लेकिन दो से लेकर 31 तारीख तक हर दिन उन्‍होंने शतक लगाया है. 

यह भी पढ़ें ः IND VS WI : उफ ! जसप्रीत बुमराह और मोहम्‍मद शमी ने किया शर्मनाक प्रदर्शन

सचिन तेंदुलकर ने करीब 20 तक तक क्रिकेट खेला है. एक वक्‍त तो ऐसा था, जब सचिन के बगैर भारतीय क्रिकेट टीम की कल्‍पना तक नहीं की जा सकती थी. हालांकि बाद में वीरेंद्र सहवाग, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली जैसे बल्‍लेबाज आए और साल 2011 का विश्‍व कप जीतने के कुछ समय बाद सचिन ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया. एक मार्च 2003 को भारत और पाकिस्‍तान का मैच मैच सेंचुरियन में खेला गया. यह मैच विश्‍व कप 2003 का 36वां मैच था. इस मैच में पाकिस्‍तान ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 273 रन का स्‍कोर खड़ा किया. इस मैच में पाकिस्‍तान के सलामी बल्‍लेबाज सईद अनवर ने शानदार शतक ठोका था. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की ओर से सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग बल्‍लेबाजी के लिए आए. वीरेंद्र सहवाग ने आते ही आतिशी पारी खेली. सहवाग ने 14 गेंदों में 21 रन बना दिए. इसमें तीन चौके और एक छक्‍का शामिल था.

यह भी पढ़ें ः ऋषभ पंत को मौका देने को लेकर बंटी राय, जानें 12 हजार लोगों ने क्‍या कहा

इसी बीच वकार युनुस की एक गेंद पर सहवाग का कैच शाहिद अफरीदी ने लपक लिया. इसके बाद बल्‍लेबाजी के लिए भारतीय कप्‍तान सौरव गांगुली आए. लेकिन अगली ही गेंद पर कप्‍तान को भी वकार ने एलबीडब्‍ल्‍यू आउट कर दिया. इससे पूरे मैदान में सन्‍नाटा पसर गया. लेकिन दूसरे छोर पर सचिन शानदार पारी खेलते रहे. सौरव गांगुली के बाद मोहम्‍मद कैफ बल्‍लेबाजी करने आए. कैफ ने संभल कर बल्‍लेबाजी की और 60 गेंद में 35 रन बनाए. इसके बाद 135 रन तक भारत ने तीन विकेट खो दिए. सचिन तेंदुलकर 27 ओवर तक 98 रन बना चुके थे. लग रहा था कि सचिन आज भी शतक ठोकेंगे. लेकिन इसी बीच पाकिस्‍तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्‍तर की एक गेंद पर पुल शॉट खेलने के चक्‍कर में गेंद ने बल्‍ले का ऊपर किनारा लिया और ऊपर चली गई.

यह भी पढ़ें ः सचिन तेंदुलकर को आउट करने वाले गेंदबाज को मिली भारत की अंडर 19 टीम में जगह, मां हैं बस कंडक्‍टर

बिना चूक किए युनुस खान ने इस कैच को लपक लिया और सचिन तेंदुलकर को बिना शतक लगाए ही पवेलियन की ओर जाना पड़ा. हालांकि इसके बाद राहुल द्रविड़ और युवराज सिंह ने अच्‍छा खेल दिखाते हुए भारत को जीत दिला दी. भारत ने यह मैच छह विकेट से जीत लिया. लेकिन अफसोस इस बात का रहा कि सचिन उस मैच में शतक के इतने नजदीक पहुंचकर भी वे इसे पूरा नहीं कर पाए.

यह भी पढ़ें ः Happy Birthday Javagal Srinath: पहले ही मैच में उखाड़ दिया था वसीम अकरम का विकेट, 15 साल बाद भी नहीं टूटा रिकार्ड

इसके बाद साल 2010 में भी सचिन को एक तारीख को शतक बनाने का मौका मिला था. यह टेस्‍ट मैच था और आस्‍ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया था. यह मैच मोहाली में खेला गया था. इस मैच में आस्‍ट्रेलिया ने पहले बल्‍लेबाजी की और शेन वॉटसन के शानदार शतक की बदौलत 428 रन बनाए. भारत इस लक्ष्य का पीछा करने उतरा तो गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग ने पारी की शुरुआत की. इस मैच में सचिन तेंदुलकर पांचवे नंबर पर बल्‍लेबाजी करने उतरे और उन्‍होंने 189 गेंदों का सामना करते हुए 98 रन बनाए. वे एक बार फिर शतक लगाने से चुक गए और उसी स्‍कोर पर आउट हुए जिस पर पाकिस्‍तान के खिलाफ आउट हुए थे. दूसरी पारी में वे 38 रन की बना सके. मैच में सचिन भले शतक से चूक गए हों, लेकिन भारत ने यह मैच एक विकेट से जीत लिया.

यह भी पढ़ें ः Nike और BYJU'S के कारण एक सप्‍ताह पहले कर दिया गया T-20 के लिए भारतीय टीम का ऐलान, जानें क्‍या है पूरा मामला

जिन दो मैचों में सचिन 98 रन पर आउट हुए और शतक नहीं लगा पाए, वे दोनों ही मैच भारत ने जीते. सचिन तेंदुलकर ने अपना पहला और आखिरी T-20 मैच भी एक तारीख को ही खेला था, जिसमें वे महज 10 रन बना सके. जो कि उनकी जर्सी का भी रंग होता है. यह मैच एक दिसंबर 2006 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहांसबर्ग में खेला गया था. मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाए. भारत इस लक्ष्य का पीछा करने उतरा तो सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग मैदान में उतरे. सचिन ने शुरुआत में अच्‍छी बल्‍लेबाजी की और 11 गेंद में 10 रन बना लिए. इसमें दो शानदार चौके भी शामिल थे. लेकिन जब टीम का कुल स्‍कोर 17 रन था, तभी सचिन 10 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि बाद में सहवाग और दिनेश मोगिया की अच्‍छी पारियों की बदौलत भारत ने यह मैच एक गेंद शेष रहते छह विकेट से जीत लिया.

सचिन तेंदुलकर ने किस तारीख को बनाए कितने रन

1 तारीख- 98 
2 तारीख- 179 
3 तारीख - 176
4 तारीख - 169 
5 तारीख - 177 
6 तारीख - 241* 
7 तारीख - 128 
8 तारीख - 186* 
9 तारीख - 155* 
10 तारीख - 139 
11 तारीख - 214 
12 तारीख - 248* 
13 तारीख - 126* 
14 तारीख - 141* 
15 तारीख - 118 
16 तारीख - 141 
17 तारीख - 122 
18 तारीख - 127* 
19 तारीख - 142 
20 तारीख - 160 
21 तारीख - 122 
22 तारीख - 143 
23 तारीख - 193 
24 तारीख - 200* 
25 तारीख - 153 
26 तारीख - 201* 
27 तारीख - 120 
28 तारीख - 203 
29 तारीख - 194* 
30 तारीख - 217 
31 तारीख - 139 

Source : न्‍यूज स्‍टेट ब्‍यूरो

Sachin tendulkar sachin tendulkar record Sachin Tendulkar centuries Sachin Tendulkar Top Innings
Advertisment
Advertisment
Advertisment