सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े फैन के तौर पर अपनी पहचान बना चुके सुधीर गौतम को शनिवार को मोहाली के क्रिकेट स्टेडियम में जाने से रोक दिया गया।
सुधीर की पहचान है कि दुनिया के किसी भी कोने में टीम इंडिया मैच खेल रही हो, वो तिरंगे के रंग में अपनी बॉडी पेंट कराकर जरूर पहुंचते हैं। तिरंगा लहराते सुधीर को हर क्रिकेट प्रेमी पहचानता है।
लेकिन अब इसी बॉडी पेंट के कारण मोहाली में अधिकारियों ने उन्हें स्टेडियम में जाने से रोक दिया।
दरअसल, सुधीर भारत और इंग्लैंड के बीच शनिवार से शुरू हुए तीसरे टेस्ट मैच के लिए मोहाली पहुंचे थे। अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) ने दर्शकों के लिए जारी निर्देशों में कहा है कि तिरंगे के इस्तेमाल के दौरान 'फ्लैग कोड ऑफ इंडिया 2002' और 'प्रिवेंशन ऑफ इंसल्ट्स टू द नेशनल ऑनर एक्ट 1971' का सख्ती से पालन किया जाए।
यह भी पढ़ें: शादी का कार्ड लेकर पीएम मोदी से मिलने संसद भवन पहुंचे युवराज
PCA ने इस बात की पुष्टि की है कि उन्हें भी इस बाबत निर्देश मिले थे और वे बस इसी का पालन कर रहे हैं। दूसरी ओर, सुधीर ने कहा कि उनके सामने ऐसी परिस्थिति राजकोट या विशाखापट्टनम में नहीं आई थी और वह खुद हैरान हैं कि ऐसा मोहाली में क्यों हुआ।
सुधीर ने साथ ही बताया कि उन्होंने इस बारे में भारतीय टीम के सुरक्षा अधिकारियों को बता दिया है और उन्होंने भरोसा दिया है कि वे इस मामले को देखेंगे।
HIGHLIGHTS
- अधिकारियों ने सुधीर गौतम को मोहाली स्टेडियम में जाने से रोका
- तिरंगा के रंग में बॉडी पेंट कराने वाले सुधीर सचिन के फैन हैं
Source : News Nation Bureau