क्रिकेट का भगवान कहे जाने वाले और 100 अंतर्राष्ट्रीय शतक बना चुके सचिन तेंदुलकर ने आज ही दिन यानी 9 सितंबर को पहला शतक जमाया था। सचिन के नाम वनडे में 49 शतक हैं।
दिलचस्प बात ये कि सचिन को वनडे में अपने पहले शतक के लिए खासा इंतजार करना पड़ा था। सचिन का यह शतक दरअसल उनके करियर के 79वें वनडे में आया था।
उन्होंने 9 सितंबर, 1994 को सिंगर वर्ल्ड सीरीज के तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 130 गेंदों में 110 रन बनाए थे। इस सीरीज में श्रीलंका और पाकिस्तान की टीमें भी थीं।
एक और खास बात ये कि सचिन का यह पहला शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आया था। यह वो टीम थी जिसके खिलाफ सचिन पूरे करियर में शानदार खेल का प्रदर्शन करते रहे और दुनिया के महानतम क्रिकेट खिलाड़ियों में शुमार हो गए।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने खोले अपनी फिटनेस के राज़, बोले- अभी 10 साल और खेलूंगा
बहरहाल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उस मैच में भारत ने 50 ओवरो में 8 विकेट के नुकसान पर 246 रन बनाए और फिर ऑस्ट्रेलिया को 215 रनों पर आउट कर मैच 31 रन से जीत लिया था। यह मैच कोलंबो में खेल गया था।
बता दें कि 463 वनडे मैच खेलने वाले सचिन के नाम 44.83 की औसत से 18426 रन हैं। वनडे में किसी भी बल्लेबाज की ओर से बनाया जाने वाला यह सबसे ज्यादा स्कोर है। सचिन ने अपने 24 साल के वनडे करियर में 96 अर्धशतक भी लगाए। सचिन ने ढाका में पाकिस्तान के खिलाफ 2012 में मैच के बाद संन्यास ले लिया था।
यह भी पढ़ें: विदित को मिली करियर की सबसे बड़ी जीत, आनंद हुए विश्व कप से बाहर
पाकिस्तान के ही खिलाफ सचिन ने 1989 में अपने वनडे करियर की शुरुआत भी की थी। अपने करियर की शुरुआत में सचिन मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए आते थे लेकिन 27 मार्च, 1994 को न्यूजीलैंड के खिलाफ नवजोत सिंह सिद्धू के चोटिल होने के बाद पहली बार उन्होंने ओपनिंग की।
सचिन ने इस मौके का भरपूर फायदा उठाया और उस मैच में 49 गेंदों में 82 रन ठोक डाले। इसमें 15 चौके थे। इसके बाद तो पूरी दुनिया ने उनके बतौर सलामी बल्लेबाज उनके खेल का आनंद लिया और फिर जो होता चला गया वह अपने आप में एतिहासिक है।
यह भी पढ़ें: B'day: 'सौगंध' से 'टॉयलेट..' तक इतना बदला अक्षय कुमार का लुक
HIGHLIGHTS
- पाकिस्तान के खिलाफ 1989 में सचिन ने खेला था पहला वनडे
- सचिन को पहले शतक के लिए करना पड़ा था पांच साल का इंतजार
- 1994 में सचिन ने शुरू की ओपनिंग, और फिर बतौर सलानी बल्लेबाज ठोका 82 रन
Source : News Nation Bureau