Lata Mangeshkar and Sachin Tendulkar: सचिन ने कहा- ‘मां’ बिना सब सूना

सचिन तेंदुलकर से जब मीडिया ने लता मंगेशकर के बारे में बात की तो वह भावुक हो गए. उन्होंने लता जी के लिए मां संबोधन प्रयोग किया.

author-image
Apoorv Srivastava
New Update
sachin

sachin( Photo Credit : tweeter )

Advertisment

Lata Mangeshkar and Sachin Tendulkar: क्रिकेट के भगवान का दर्जा रखने वाले सचिन तेंदुलकर ने लता जी के निधन पर बेहद भावुक करने वाली बात कही है. उन्होंने कहा कि मां बिना सब सूना. सचिन तेंदुलकर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनके जाने से मैं अपना एक हिस्सा खोया हुआ महसूस कर रहा हूं. मैं उनकी जिंदगी का एक हिस्सा बना, इसके लिए खुद को भाग्यशाली समझता हूं. इससे पहले दिन में भी सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर लता मंगेशकर को श्रद्धाजंलि दी थी. 

इसे भी पढ़ेंः Lata Mangeshkar Passes Away: कोहली- गंभीर समेत कई दिग्गजों ने लता दी को श्रद्धांजलि अर्पित की

बता दें कि सचिन तेंदुलकर की लता जी भी प्रशंसक थीं. यही नहीं, वह सचिन तेंदुलकर को अपना बेटा मानती थीं. लता मंगेशकर ने अपना आखिरी स्टेज शो भी सचिन तेंदुलकर के लिए किया था. सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न देने के लिए भी लता मंगेशकर ने सिफारिश की थी. बता दें कि रविवार को सुबह लता मंगेशकर का 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वह काफी समय से बीमार थी. कुछ दिन पहले ही उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था. दुनिया में सबसे ज्यादा गानों को गाने का रिकॉर्ड लता मंगेशकर के नाम पर है. उन्हें स्वर कोकिला भी कहा जाता है. 

Sachin tendulkar Lata Mangeshkar
Advertisment
Advertisment
Advertisment