Advertisment

बैट निर्माता कंपनी स्पार्टन के साथ तेंदुलकर का कानूनी विवाद सुलझा, कंपनी ने माफी मांगी

तेंदुलकर ने 2016 में स्पार्टन के साथ विशेष प्रायोजन करार किया था. तेंदुलकर का आरोप है कि स्पार्टन ने करार के तहत उन्हें रॉयल्टी और विज्ञापन फीस नहीं दी.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
sachin tendulkar

सचिन तेंदुलकर( Photo Credit : amazon.in)

Advertisment

सचिन तेंदुलकर ने बल्ला बनाने वाली कंपनी स्पार्टन के साथ आस्ट्रेलियाई फेडरल अदालत में कानूनी लड़ाई खत्म करने का फैसला किया है चूंकि कंपनी ने ‘अनुबंध के उल्लंघन’ के लिये माफी मांग ली है. तेंदुलकर ने 2016 में स्पार्टन के साथ विशेष प्रायोजन करार किया था.

ये भी पढ़ें- शिखर धवन ने इस बल्लेबाज को बताया अपना बेस्ट ओपनिंग पार्टनर, फेवरिट कप्तान के सवाल पर दिया ये जवाब

तेंदुलकर का आरोप है कि स्पार्टन ने करार के तहत उन्हें रॉयल्टी और विज्ञापन फीस नहीं दी. स्पार्टन के सीओओ ने एक संयुक्त विज्ञप्ति में कहा, ‘‘स्पार्टन तेंदुलकर से माफी मांगता है कि उनके प्रायोजन करार का उल्लंघन हुआ. हम इस विवाद को निपटाने में तेंदुलकर के संयम की सराहना करते हैं.’’

ये भी पढ़ें- किंग्स 11 पंजाब को लेकर युवराज सिंह का सनसनीखेज खुलासा, इस वजह से टीम छोड़ना चाहते थे सिक्सर किंग

करार खत्म होने के बाद भी कंपनी तेंदुलकर के नाम और तस्वीर का इस्तेमाल कर रही थी. कंपनी ने विज्ञप्ति में यह भी कहा कि तेंदुलकर का 17 सितंबर 2018 के बाद से स्पार्टन के साथ कोई नाता नहीं है जब इस चैम्पियन बल्लेबाज ने अनुबंध खत्म कर दिया था.

Source : Bhasha

Cricket News Sports News Sachin tendulkar Spartan Spartan Sports International bat maker company
Advertisment
Advertisment