Sachin Tendulkar : भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला गया तीसरा टी-20 इंटरनेशनल मैच किसी थ्रिलर मूवी की तरह था, जिसे भारत ने आखिर में अपने नाम किया और सीरीज को 3-0 से जीत लिया. रोमांचक मुकाबले को जियो सिनेमा पर 17 करोड़ से अधिक लोगों ने देखा और टीवी पर भी करोड़ों फैंस ने इस मैच का लुत्फ उठाया. मगर, इस बीच पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर ये मैच नहीं देख पाए. अब उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इसकी वजह भी बताई है...
बहुत ही रोमांचक रहा तीसरा टी-20
बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में रोहित शर्मा ने कमाल का शतक लगाया. वह 137 नाबाद रन बनाकर पवेलियन लौटे. हालांकि, 20-20 ओवर के मैच में रिजल्ट नहीं आ सका और मैच सुपर ओवर में पहुंचा. जहां, पहला सुपर ओवर भी टाई हो गया और दूसरे सुपर ओवर में भारत ने जीत अपने नाम की. मैच के दौरान विराट कोहली और रिंकू सिंह की बल्लेबाजी ने सभी का ध्यान खींचा. जहां, कप्तान हिटमैन ने अपने टी-20 करियर का 5वां शतक लगाया. वहीं, रिंकू सिंह ने कैप्टन रोहित के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए 190 रनों की नाबाद पार्टनरशिप कर एक बार फिर खुद को परफैक्ट फिनिशर साबित किया. इस रोमांचक मैच को देखना वाकई किसी थ्रिलर मूवी के एक्सपीरियंस जैसा था.
ये भी पढ़ें : Rinku Singh : आईपीएल में KKR रिंकू सिंह को देती है इतनी मामूली सैलरी, जानकर चौक जाएंगे आप
सचिन तेंदुलकर क्यों नहीं देख पाए मैच
जब टीम इंडिया बैंगलोर में तीसरा T20I मैच खेल रही थी, तब सचिन तेंदुलकर वन वर्ल्ड वन फैमिली मैच खेलने की तैयारी में बिजी थे. ये चैरिटी मैच 18 जनवरी को खेला गया था. इस मैच में सचिन की टीम ने युवराज की टीम को हराकर जीत दर्ज की. इसी वजह से तेंदुलकर IND vs AFG मैच का लुत्फ नहीं उठा सके थे. अब सचिन ने अपने सोशल मीडिया पर इसके लिए पोस्ट करते हुए लिखा- "पिछले कुछ दिन काफी अहम रहे हैं. जब दोस्त किसी अच्छे काम के लिए एक साथ होते हैं, तो इससे दोस्ती और मकसद दोनों ही मजबूत होते हैं. विनर टीम का हिस्सा बनकर वाकई काफी अच्छा लगा, मगर इससे भी अच्छा लगा कि दोनों टीमों को एक अच्छे उद्देश्य का हिस्सा बनने का मौका मिला. इस बीच मैं भारत बनाम अफगानिस्तान रोमांचक मैच के अलावा रोहित शर्मा की सेंचुरी भी नहीं देख पाया. भारत को 3-0 क्लीन स्वीप के लिए बधाई."
Source : Sports Desk