18 जून को पूरी दुनिया में इंटरनेशनल फादर्स डे मनाया जा रहा है. तमाम क्रिकेटर्स भी सोशल मीडिया के माध्यम से अपने-अपने पिता को फादर्स-डे विश करते दिख रहे हैं. इस बीच सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भी अपने दिवंगत पिता को फादर्स डे विश करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने अपने पिता के लिए दिल से कुछ इमोशनल लाइनें लिखी हैं, जिन्हें पढ़कर आप भी भावुक हो उठेंगे. आइए दिखाते हैं आपको मास्टर-ब्लास्टर का फादर्स डे स्पेशल पोस्ट...
Sachin Tendulkar ने शेयर किया पोस्ट
Sachin Tendulkar सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ टच में रहते हैं. इस बीच फादर्स डे के खास मौके पर तेंदुलकर ने अपने ट्विटर हैंडिल पर स्पेशल पोस्ट शेयर किया, जिसमें वह अपने पिता को इस खास दिन की शुभकामनाएं देते नजर आ रहे हैं. तेंदुलकर ने ट्वीट में पिता के साथ की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- ‘मेरे पिता बहुत प्यार करने वाले थे, वो बिलकु भी स्ट्रिक्ट नहीं थे. उन्होंने डराने की बजाय प्यार से काम लिया. उन्होंने मुझे बहुत कुछ सिखाया और मेरे लिए दुनिया का मतलब वही थे. उनकी सोच, वैल्यूज और पालन-पोषण के उनके विचार अपने समय से बहुत आगे थे. आपकी याद आती है, बाबा.'
ये भी पढ़ें : सचिन तेंदुलकर के 2 अनचाहे रिकॉर्ड्स, जिन्हें शायद ही जानते होंगे आप
सचिन ने करियर में हासिल की बड़ी उपलब्धियां
सचिन तेंदुलकर के पिता रमेश तेंदुलकर एक मराठी स्कूल में टीचर थे. भले ही आज वह इस दुनिया में नहीं हैं, मगर सचिन ने अपने खेल से भारत को जितना गौरवान्वित किया, उसे देखकर वह जहां भी होंगे अपने बेटे पर गर्व करते होंगे. हालांकि, ये पहली बार नहीं है, बल्कि हर बार ही तेंदुलकर इस मौके पर अपने पिता के लिए सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करके उन्हें याद करते हैं. सचिन की जिंदगी पर उनके पिता का गहरा प्रभाव रहा है. एक बार तेंदुलकर ने बताया था कि उनके पिता ने उनसे कसम ली थी की वह उन्हें कभी कितने भी पैसे मिलें, लेकिन वह किसी भी नशीले पदार्थ का विज्ञापन नहीं करेंगे.
HIGHLIGHTS
- 1999 में हुआ था सचिन के पिता का निधन
- फादर्स-डे पर सचिन ने शेयर किया पोस्ट
- सचिन का पोस्ट देख इमोशनल हुए फैंस