Arjun Tendulkar Engagement: सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने की चुपचाप सगाई, जानें कौन हैं होने वाली दुल्हन

Arjun Tendulkar Engagement: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने सगाई कर ली है. अर्जुन की सगाई सानिया चंडोक से हुई है, जो फेमस बिजनेसमैन रवि घई की पोती हैं.

Arjun Tendulkar Engagement: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने सगाई कर ली है. अर्जुन की सगाई सानिया चंडोक से हुई है, जो फेमस बिजनेसमैन रवि घई की पोती हैं.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Arjun Tendulkar Engagement

Arjun Tendulkar Engagement Photograph: (Social Media)

Arjun Tendulkar Engagement: भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की सगाई हो गई है. 25 साल के अर्जुन तेंदुलकर की सगाई सानियाचंडोक (Sania Chandok) से हुई है. बता दें कि सानिया मशहूर बिजनेसमैन रवि घई की पोती हैं. अर्जुन की सगाई काफी चुपचाप तरीके से हुई है. सानिया अर्जुन की बचपन की दोस्त हैं.

 अर्जुन तेंदुलकर की चुपचाप हुई सगाई

Advertisment

अर्जुन तेंदुलकर की सगाई (Arjun Tendulkar Engagement) बहुत ज्यादा धूम धड़ाके से नहीं हुई. सगाई समारोह में दोनों परिवारों सदस्यों के अलावा कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए हैं. अर्जुन की मंगेतरसानियाचंडोक बड़े बिजनेसमैन घराने से आती हैं. वो फेसम मशहूर बिजनेसमैन रवि घई की पोती हैं, जोइंटरकॉन्टिनेंटलमरीनड्राइव होटल और ब्रुकलिनक्रीमरी (लो-कैलोरी आइसक्रीम ब्रांड) के मालिक हैं. हालांकि अभी तक शादी की कोई तारीख सामने नहीं आई है. 

IPL में मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं अर्जुन तेंदुलकर

अर्जुन तेंदुलकर की अभी टीम इंडिया के लिए डेब्यू नहीं हुआ है. हालांकि आईपीएल में उनका डेब्यू हो चुका है. उन्होंने 2023 में आईपीएल डेब्यू किया था. आईपीएल में अर्जुन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं. हालांकि उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले हैं. अर्जुन ने अब तक आईपीएल में 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 13 रन बनाएं हैं और 3 विकेट हासिल किए हैं.

अर्जुन तेंदुलकर का करियर

अर्जुन तेंदुलकर पहले मुंबई की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलते थे, लेकिन 2022 में उन्होंने मुंबई को छोड़कर गोवा के लिए खेलना शुरू किया. अर्जुन अब तक 17 फर्स्ट क्लास मैच, 18 लिस्ट ए मैच और 24 टी20 मुकाबले खेले हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्हेंने 532 रन बनाए हैं और साथ ही 37 विकेट चटकाए. वहीं लिस्ट ए में अर्जुन ने 102 रन और 25 विकेट हासिल किए हैं. जबकि टी20 में उन्होंने 119 रन बनाए हैं और 27 विकेट अपने नाम किए हैं.

यह भी पढ़ें:  'आर्थिक तौर पर कमजोर देशों को टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए करते हैं मजबूर', क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के CEO का बड़ा बयान

यह भी पढ़ें: '10 करोड़ के लायक नहीं हैं आर अश्विन', CSK टीम के पूर्व खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान

यह भी पढ़ें: Mohammed Rizwan: गोल्डन डक होने के बाद भी क्रिज नहीं छोड़ रहे थे मोहम्मद रिजवान, अब पाकिस्तानी कप्तान हो रहे हैं ट्रोल

Arjun Tendulkar Sachin tendulkar अर्जुन तेंदुलकर cricket news in hindi Arjun Tendulkar Engagement sports news in hindi
Advertisment