सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलियाई बैट कंपनी के खिलाफ दर्ज कराया केस, जानें क्या है मामला

सचिन तेंदुलकर की लॉ फर्म ने आरोप लगाया है कि इस कंपनी ने अपने उत्पादों के प्रचार के लिए सचिन तेंदुलकर के नाम और तस्वीर का इस्तेमाल किया है, जिसके एवज में फर्म ने स्पार्टन से 20 लाख डॉलर्स (करीब 14 करोड़ रुपए) की रॉयल्टी की मांग की है.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलियाई बैट कंपनी के खिलाफ दर्ज कराया केस, जानें क्या है मामला

सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलियाई बैट कंपनी के खिलाफ दर्ज कराया केस

Advertisment

क्रिकेट की दुनिया के भगवान माने जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया की स्पोर्टस गुडस कंपनी स्पार्टन के खिलाफ केस दर्ज कराया है. खेल से जुड़े साजो-सामान बनाने वाली इस ऑस्ट्रेलियाई कंपनी स्पार्टन के खिलाफ सचिन तेंदुलकर ने एक करार के चलते यह केस दर्ज कराया है. सचिन तेंदुलकर की लॉ फर्म ने आरोप लगाया है कि इस कंपनी ने अपने उत्पादों के प्रचार के लिए सचिन तेंदुलकर के नाम और तस्वीर का इस्तेमाल किया है, जिसके एवज में फर्म ने स्पार्टन से 20 लाख डॉलर्स (करीब 14 करोड़ रुपए) की रॉयल्टी की मांग की है.

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने दस्तावेजों के हवाले से दावा किया है कि 2016 में सचिन और स्पार्टन के बीच एक समझौता हुआ था. इसके तहत एक साल तक अपने उत्पादों पर सचिन तेंदुलकर की तस्वीर और लोगो इस्तेमाल करने पर कंपनी को उन्हें 10 लाख डॉलर (करीब 7 करोड़ रुपए) चुकाने थे. इस डील के तहत स्पार्टन ‘सचिन बाई स्पार्टन’ टैगलाइन भी इस्तेमाल कर सकता था.

और पढ़ें: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ने दी भारत को चेतावनी, बताया इस बात के लिए नहीं गिड़गिड़ाएंगे

सचिन तेंदुलकर स्पार्टन के उत्पादों के प्रचार के लिए लंदन और मुंबई में हुए प्रमोशनल इवेंट में भी गए थे. हालांकि, सितंबर 2018 तक स्पार्टन ने उन्हें एक भी बार भुगतान नहीं किया. इसके बाद सचिन तेंदुलकर ने कंपनी से पेमेंट की मांग की. इसके बाद भी जब कोई जवाब नहीं आया तो सचिन ने समझौता खत्म कर दिया और कंपनी को खुद से जुड़े प्रतीक इस्तेमाल न करने के लिए कहा, लेकिन स्पार्टन ने सचिन तेंदुलकर के नाम-तस्वीरों का इस्तेमाल जारी रखा.

और पढ़ें: World Cup: क्रिकेट की दुनिया के 5 बड़े फैन्स जो भारत-पाकिस्तान मैच में आएंगे नजर

एजेंसी ने इस मामले में स्पार्ट के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीओओ) से सवाल पूछे हैं. हालांकि, अभी तक उन्होंने जवाब नहीं दिए हैं. सचिन का मामला देखने वाली लॉ फर्म गिल्बर्ट एंड टोबिन ने भी इस मामले में बोलने से इनकार किया है.

Source : News Nation Bureau

Sachin tendulkar Cricket Spartan Sports International Sachin Tendulkar bat Sachin Tendulkar case Sachin Tendulkar image rights Sachin Tendulkar royalties
Advertisment
Advertisment
Advertisment