मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के उपर बनी बायोपिक 'सचिन -ए बिलियन ड्रीम्स' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस दमदार ट्रेलर को यूट्यूब चैनल 200 नॉट आउट से रिलीज किया गया है।
इस बायोपिक में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की जिंदगी से जुड़े कई ऐसे सवालों के जवाब मिलेंगे जो काफी फैंस के मन में है। 2 मिनट 13 सेकेंड के इस वीडियो में सचिन तेंदुलकर के जीवन की शानदार झलक है।
मुंबई के शिवाजी मैदान से शुरू होने वाला सचिन का ये संघर्ष इस फिल्म में देखने को मिलेगा।
फिल्म में सचिन तेंदुलकर के महान क्रिकेटर बनने की कहानी है। क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्रेलर को साझा किया।
सचिन की पत्नी अंजलि तेंदुलकर ने ट्रेलर में इस बात का जिक्र किया कि जब टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाती थी तब सचिन रात में ठीक से सो नहीं पाते थे।
ट्रेलर में मैच फिक्सिंग को इंडियन क्रिकेट का सबसे बुरा वक़्त बताया है। सचिन ने क्रिकेट खेलना मंदिर जाना जैसा बताया। इस वीडियो में आपको मास्टर ब्लास्टर के अलावा महेंद्र सिंह धोनी भी देखने को मिलेंगे। ऑस्कर विजेता ए.आर रेहमान ने फिल्म को संगीत दिया है।
इस ट्रेलर में सचिन का क्रिकेट को लेकर जूनून और क्रिकेट की दीवानगी को दिखाया गया है। सचिन की इस प्रेरित कर देनी वाली यात्रा को निर्देशक ने 'सचिन -ए बिलियन ड्रीम्स' फिल्म में कैद कर लिया है।
और पढ़ें: देसी गर्ल ने हासिल किया एक और मुकाम, ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल की बनी सदस्य
'सचिन -ए बिलियन ड्रीम्स' को तैयार करने में लगभग तीन साल का समय लगा। इस फिल्म को दुनियाभर में अलग-अलग भाषाओं में 26 मई को रिलीज किया जाएगा।
इस फिल्म के निर्देशक लंदन के फ़िल्मकार जेम्स एर्स्किन है।
इससे पहले दिग्गज क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक 'एम.एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' बन चुकी है जिसमे सुशांत सिंह राजपूत ने धोनी का किरदार निभाया था।
'सचिन -ए बिलियन ड्रीम्स' में मास्टर ब्लास्टर खुद एक्ट करते नजर आएंगे।
और पढ़ें: IPL 2017: KKR vs KXIP, क्या किंग्स इलेवन पंजाब का विजयरथ रोक पाएगी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम?
Source : News Nation Bureau