Advertisment

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के 46वें जन्‍मदिन पर जानें उनके 46 Records

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का आज 46वां जन्‍मदिन है. 22 के पिच पर भारत रत्‍न तेंदुलकर ने इतने रिकॉर्ड बना दिए हैं जो आने वाले बल्लेबाज आते जाएंगे, खेलते रहेंगे, रिकॉर्ड बनाते रहेंगे, लेकिन सचिन के कुछ रिकॉर्ड को शायद ही तोड़ पाएंगे.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के 46वें जन्‍मदिन पर जानें उनके 46 Records
Advertisment

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का आज 46वां जन्‍मदिन है. 22 के पिच पर भारत रत्‍न तेंदुलकर ने इतने रिकॉर्ड बना दिए हैं जो आने वाले बल्लेबाज आते जाएंगे, खेलते रहेंगे, रिकॉर्ड बनाते रहेंगे, लेकिन सचिन के कुछ रिकॉर्ड को शायद ही तोड़ पाएंगे. क्रिकेट में तमाम रिकॉर्ड्स के लिए मशहूर सचिन तेंदुलकर आज 46 साल के हो गए हैं. क्रिकेट को करीब 24 सालों तक अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाने वाले सचिन रमेश तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 को मुंबई के शिवाजी पार्क राणाडे रोड स्थित निर्मल नर्सिंग होम में हुआ था. आइए जानें मास्‍टर ब्‍लौटर सचिन तेंदुलकर के 46वें जन्मदिन पर 46 रिकॉर्ड..

1. ओपनर के रूप में सचिन तेंदुलकर ने 344 मैचों में 48.29 की शानदार औसत से सर्वाधिक 15310 रन बनाए.

2. सचिन ने वनडे करियर के कुल 49 में से 45 शतक ओपनिंग करते हुए ठोके थे.
3. निचले क्रम पर उन्होंने 119 मैचों में 33 की औसत से 3116 रन बनाए.

4. वनडे में भी उनका पहला शतक ओपनिंग करते हुए ही आया जो उनके करियर 79वां मैच था.

5. 200 टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड

6. टेस्ट मैचों में 15921 रन बनाने का रिकॉर्ड

7. टेस्ट क्रिकेट में इंडिया की तरफ से 6 दोहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड

8. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 51 शतक जड़ने का रिकॉर्ड

9. शतकों के अलावा 68 अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड.

10. टेस्ट क्रिकेट में 53.78 का शानदार औसत.

11. टेस्ट में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 44.83 की औसत से 13,492 रन.

12. वनडे में 463 मुकाबले खेलने वाले इकलौते खिलाड़ी.

13. वनडे में 18426 रन बनाने का रिकॉर्ड.

14. वनडे में सबसे ज्यादा 49 शतक लगाने का रिकॉर्ड.

15. वनडे में सबसे ज्यादा 96 अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड.

यह भी पढ़ेंः B'Day Spl: क्या आप जानते हैं सचिन तेंदुलकर की यह अनकही बातें

16. वर्ल्ड कप सबसे ज्यादा 2278 रन बनाने का रिकॉर्ड.

17. साल 2003 वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा 673 रन.

18. वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा 3277 रन.

19. वनडे में श्रीलंका के खिलाफ 3133 रन.

20. वनडे में सबसे पहले दोहरा शतक बनाने वाले बल्लेबाज.

21. 62 बार मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड.

22. 15 बार मैन ऑफ द सिरीज़ अवॉर्ड.

23. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा 9 शतक.

24. 7 बार एक ही साल में 1000 से ज्यादा रन.

25. 24 साल तक क्रिकेट खेलने का रिकॉर्ड.

26. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतकों का शतक (टेस्ट वनडे मिलाकर) ठोकने का रिकॉर्ड

27. बल्लेबाज की साथ-साथ गेंदबाजी में भी योगदान(200 विकेट)

28. स्कूल क्रिकेट में 664 रन की साझेदारी करने का रिकॉर्ड कांबली के साथ

29. 6 वर्ल्डकप खेलने का रिकॉर्ड

30. लंबे समय तक ICC की रैंकिंग में नंबर वन बने रहने का रिकॉर्ड

यह भी पढ़ेंः B'Day Spl: अगर सचिन की यह इच्छा हो जाती पूरी तो दुनिया को नहीं मिलता 'क्रिकेट का भगवान'

31. एक साल में सबसे ज्यादा 9 शतक लगाने वाले बल्लेबाज

32. सबसे ज्यादा चौके (2016) लगाने वाले बल्लेबाज.

33. लगातार 185 वनडे खेलने वाले बल्लेबाज.

34. 26 बार गांगुली के साथ वनडे में शतकीय साझेदारी.

35. 90 मैदानों पर अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने वाले अकेले क्रिकेटर.

36. टेस्ट मैच खेलने वाले सभी देशों के खिलाफ सेंचुरी ठोकने वाले इकलौते बल्लेबाज

37. वनडे में 15 हजार से ज्यादा रन और 150 से ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी.

38. टेस्ट क्रिकेट में 20 बार 150 या इससे अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज.

39. 6 बार टेस्ट में एक साल में एक हजार से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड

40. 17 साल 197 दिन की उम्र में भारत की तरफ से शतक लगाने का रिकॉर्ड.

41. टेस्ट में राहुल द्रविड़ के साथ 19 बार शतकीय साझेदारी करने का रिकॉर्ड

42. साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर 5 शतक लगाने का रिकॉर्ड

43. टेस्ट के 51 शतकों में से 29 शतक देश के बाहर ठोकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड.

44. 20 साल की उम्र तक 5 टेस्ट शतक लगाने का रिकॉर्ड

45. 27 बार नर्वस नाइंटीज का शिकार होने वाले इकलौते बल्लेबाज भी सचिन तेंदुलकर हैं.
46 दो बार 5 विकेट भी ले चुके हैं तेंदुलकर

Source : News Nation Bureau

Sachin tendulkar sachin tendulkar birthday Sachin happy birthday Sachin Tendulkar master blaster sachin birthday Dennis Lillee Lillee advised a young Sachin to focus on his batting instead of bowling Happy Bday Sachin God of
Advertisment
Advertisment