T20 Cricket: 17 जून 2024 टी 20 क्रिकेट के लिए काफी ऐतिहासिक रहा. पीएनजी के खिलाफ खेले गए टी 20 विश्व कप 2024 के ग्रुप स्टेज मैच में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन पीएनजी के खिलाफ फेंके 4 ओवर में एक भी रन नहीं दिए. ये टी 20 क्रिकेट इतिहास का रिकॉर्ड है. इस मैच से पहले ऐसा कभी नहीं हुआ कि टी 20 मैच में किसी गेंदबाज ने 4 ओवर फेंके हों और एक भी रन न दिया हो. इसी दिन दूसरा रिकॉर्ड स्टोनिया के साहिल चौहान ने टी 20 का सबसे तेज शतक लगाया है.
साहिल चौहान ने जड़ा टी 20 का सबसे तेज शतक
17 जून को स्टोनिया और साइप्रस के बीच खेले गए मैच में स्टोनिया के साहिल चौहान ने टी 20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट का सबसे तेज शतक जड़ा. चौहान ने मात्र 27 गेंद पर शतक लगा दिया. उन्होंने जान निकोल लॉफ्टी एटन के 33 गेंद पर लगाए सबसे तेज शतक के रिकॉर्ड को तोड़ा. साहिल का ये शतक न सिर्फ अंतराष्ट्रीय टी 20 बल्कि लीग क्रिकेट का भी सबसे तेज शतक है.
आईपीएल में 2013 में गेल ने सिर्फ 30 गेंद पर शतक लगाया था. साहिल ने इस रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया. टी 20 के 5 तेज शतकों की बात करें तो साहिल के 30 गेंदों पर लगाए शतक के अलावा जान निकोल लॉफ्टी ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 33 गेंद में शतक लगाए हैं. वहीं लीग क्रिकेट में क्रिस गेल ने 30, ऋषभ पंत ने 32, विहान लुब्बे ने 33 गेंदों पर शतक लगाए हैं.
साहिल ने ये रिकॉर्ड भी अपने नाम किया
टी 20 की सबसे तेज शतकीय पारी के दौरान साहिल चौहान ने 18 छक्के लगाए. इससे पहले एक पारी में किसी भी बल्लेबाज मे एक पारी में इतने छक्के नहीं लगाए. इस मामले में साहिल ने अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह जजई का रिकॉर्ड तोड़ा. जजई ने 2019 में आयरलैंड के खिलाफ अपनी 162 रन की पारी के दौरान 16 छक्के लगाए थे. साहिल ने 41 गेंद में 144 रन की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 18 छक्के के अलावा 6 चौके भी लगाए. साहिल ने अपना अर्धशतक सिर्फ 14 गेंद पर जड़ा था.
यह भी पढ़ें- IND vs AFG: विराट या रोहित अफगानिस्तान के खिलाफ कौन लगाएगा भारत की नैया पार, देखें आंकड़े
Source : Sports Desk