Advertisment

श्रीलंका दौरे पर ये दिग्गज होगा भारतीय टीम का गेंदबाजी कोच

Indian Cricket Team Sri Lanka Tour: भारतीय क्रिकेट टीम को श्रीलंका के खिलाफ 3 टी 20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. इस दौरे पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर को गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

author-image
Publive Team
New Update
Sairaj Bahutule will be bowling coach of Indian Cricket Team on Sri La

IND vs SL: श्रीलंका दौरे पर ये दिग्गज होगा भारतीय टीम का गेंदबाजी कोच( Photo Credit : Social Media )

Advertisment

Indian Cricket Team Sri Lanka Tour: भारतीय क्रिकेट टीम को श्रीलंका के खिलाफ 3 टी 20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. ये दौरा 27 जुलाई से शुरु हो रहा है. गौतम गंभीर को भारतीय टीम का हेड कोच नियक्त कर दिया गया है लेकिन उनके साथ काम करने वाले सहायक कोचों की नियुक्ति बीसीसीआई अबतक नहीं कर सकी है. इसलिए सबसे बड़ा सवाल ये है कि श्रीलंका दौरे पर गंभीर के साथ सहायक कोच की भूमिका में कौन होगा. कुछ दिन पहले रिपोर्ट आई थी कि जिंबाब्वे दौर पर वीवीएस लक्ष्मण के साथ गया सपोर्ट स्टाफ ही श्रीलंका दौरे पर जाएगा. लेकिन अब श्रीलंका दौरे पर जाने वाले सपोर्ट स्टाफ से संबंधित एक बड़ी खबर आई है.

ये दिग्गज हो सकता है गेंदबाजी कोच 

श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच के रुप में साइराज बहुतुले जा सकते हैं. बहुतुले टी 20 और वनडे में भारतीय गेंदबाजों की मदद करेंगे.बहुतुले को कोचिंग का लंबा अनुभव है. 2014 में उन्हें पहली बार केरल क्रिकेट टीम का कोच बनाया गया था. 2015 में वे बंगाल क्रिकेट टीम के कोच बने. फरवरी 2018 में वे स्पिन गेंदबाजी कोच के रुप में राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़े थे. फिलहाल वे बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी से जुड़े हुए हैं.

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:

https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

करियर पर नजर 

51 साल के साइराज बहुतुले ने भारतीय टीम के लिए 2 टेस्ट और 8 वनडे खेले हैं. टेस्ट  में उनके नाम 3 और और वनडे में 2 विकेट हैं. उनका घरेलू क्रिकेट लंबा और सफल रहा है. घरेलू क्रिकेट में वे गेंदबाजी ऑलराउंडर के तौर पर खेला करते थे. 188 प्रथम श्रेणी मैचों में 9 शतक सहित 6176 रन बनाने वाले बहुतुले ने 630 विकेट हासिल किए हैं. वहीं 143 लिस्ट ए मैचों में 1367 रन बनाने के साथ ही 197 विकेट उन्होनें लिए हैं. वहीं 12 टी 20 में उनके नाम 10 विकेट हैं. 

यह भी पढ़ें- IND W vs UAE W: हरमनप्रीत कौर और ऋचा घोष का तूफानी अर्धशतक, भारत ने यूएई को 78 रन से हराया

Source : Sports Desk

sports news in hindi cricket news in hindi Indian Cricket team ind-vs-sl India VS Sri Lanka Sairaj Bahutule Indian Cricket Team on Sri Lanka tour Team India bowling Coach for Sri Lanka tour
Advertisment
Advertisment