पूर्व चीफ सिलेक्टर संदीप पाटिल ने सचिन, सौरव, लक्ष्मण पर बड़ा पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएएस लक्ष्मण को कोच चुनने का अधिकार नहीं दिया जाना चाहिए था।
एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने यह बात कही।
क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) पर निशाना साधते हुए पाटिल ने कहा, 'सचिन, सौरव, लक्ष्मण भले ही कई कीर्तिमान रचे हों, लेकिन इनमें से किसी ने कोच के तौर पर कभी काम नहीं किया है। क्या कोच किसी को अंपायर चुन सकता है या कोई अंपायर किसी को कोच बना सकता है?'
और पढ़ें: भारत-चीन सीमा विवाद पर सरकार ने बुलाई सभी दलों की बैठक
आपको बता दे अनिल कुंबले के इस्तीफे के बाद क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने भारतीय टीम के हेड कोच के तौर पर रवि शास्त्री को चुना जबकि गेंदबाजी के कोच के लिए सीएसी ने जहीर खान को चुना है। इसके अलावा विदेशी धरती पर बल्लेबाज़ी कोच के तौर पर राहुल द्रविड़ को चुना है।
और पढ़ें: कुलभूषण जाधव की मां को वीजा दिये जाने पर विचार कर रहा है पाकिस्तान
Source : News Nation Bureau