Advertisment

IND vs ZIM: संजू सैमसन का टी20 क्रिकेट में बड़ा कारनामा, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय विकेटकीपर

Sanju Samson Sixes: जिम्बाब्वे के खिलाफ पांचवें और आखिरी टी20 मैच में संजू सैमसन ने शानदाक अर्धशतक लगाया. उन्होंने 45 गेंदों का सामना करते हुए 58 रन बनाए.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Sanju Samson Records

Sanju Samson( Photo Credit : Twitter)

Sanju Samson IND vs ZIM 5th T20: भारत ने पांचवे और आखिरी टी20 मैच में जिम्बाब्वे को 42 रनों से हराया है. इसी के साथ शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने 4-1 से सीरीज भी अपने नाम कर लिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया 5 विकेट पर 167 रन बनाए थे जिसमें संजू सैमसन की शानदार फिफ्टी शामिल है. जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 18.3 ओवर में 125 रनों पर ही सिमट गई. भारत के लिए इस मैच में संजू सैमसन ने 58 रनों की शानदार पारी खेली. इसी के साथ उन्होंने एक रिकॉर्ड को भी अपने नाम किया. 

Advertisment

जिम्बाब्वे के खिलाफ अर्धशतक जड़ने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही.13 रन के स्कोर पर भारत ने पहला विकेट गंवा दिया. सिकंदर रजा ने जायसवाल को बोल्ड किया. जायसवाल 5 गेंद पर 12 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद 38 रन के स्कोर पर भारत ने कप्तान शुभमन गिल के रुप में दूसरा विकेट गंवाया. गिल 14 गेंद पर 13 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद 40 रन के स्कोर पर मुजारबानी ने भारत को तीसरा झटका दिया. अभिषेक शर्मा 11 गेंद पर 14 रन बनाकर चलते बने.

इसके बाद संजू सैमसन ने रन बनाने का मोर्चा संभाला. वह एक छोर पर टिक गए और पारी को आगे बढ़ाते रहे. संजू 45 गेंद पर 58 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 1 चौके और 4 छक्के लगाए. जिम्बाब्वे के खिलाफ किसी भी भारतीय विकेटकीपर का ये पहला अर्धशतक है. इससे पहले बतौर भारतीय विकेटकीपर कोई भी जिम्बाब्वे के खिलाफ अर्धशतक नहीं लगा पाया था.

T20 क्रिकेट में पूरे किए 300 छक्के

संजू सैसमन ने जिम्बाब्वे के खिलाफ इस मैच में 4 छक्के लगाते ही टी20 क्रिकेट में अपने 300 छक्के भी पूरे कर लिए हैं. वह टी20 क्रिकेट में 300 से ज्यादा छक्के लगाने वाले भारत के 7वें खिलाड़ी बन गए हैं. भारत के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के रोहित शर्मा ने लगाए हैं. उन्होंने कुल 548 छक्के जड़े हैं. जबकि 416 छक्कों के साथ विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं. 

T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज

रोहित शर्मा- 548 छक्के 

विराट कोहली- 416 छक्के

महेंद्र सिंह धोनी- 338 छक्के

सुरेश रैना- 325 छक्के

सूर्यकुमार यादव- 322 छक्के

केएल राहुल- 311 छक्के

संजू सैमसन- 302 छक्के

Source : Sports Desk

IND vs ZIM 5th T20 sanju-samson sanju samson fifty against zimbabwe cricket news in hindi sports news in hindi IND vs ZIM sanju samson t20 sixes sanju samson records
Advertisment
Advertisment