Sarfaraz Khan : 'जब हम जीतें...', टीम इंडिया में सिलेक्शन पर सामने आया सरफराज खान के पिता का रिएक्शन

Sarfaraz Khan : Sarfaraz Khan एक बहुत ही टैलेंटेड प्लेयर हैं. उन्हें अब तक जहां भी मौका मिला है, उन्होंने उस मौके को दोनों हाथों से भुनाया है. अब टीम इंडिया में सिलेक्शन के बाद उनके पिता का रिएक्शन सामने आया है...

author-image
Sonam Gupta
New Update
Sarfaraz Khan

Sarfaraz Khan( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Sarfaraz Khan : इंग्लैंड के साथ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से जब रवींद्र जडेजा और केएल राहुल रूल्ड आउट हो गए. तो बोर्ड ने 3 युवा खिलाड़ियों सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार को स्क्वाड में शामिल किया गया. सरफराज, लंबे वक्त से घरेलू क्रिकेट में लाजवाब प्रदर्शन करके टीम इंडिया के दरवाजे पर दस्तक दे रहे थे. अब सोमवार को मानो उनकी सालों की तपस्या पूरी हुई और उन्हें टीम इंडिया का टिकेट मिल गया. उनकी टीम इंडिया में एंट्री पर पिता नौशद खान का रिएक्शन सामने आया है...

क्या बोले Sarfaraz Khan के पिता?

Sarfaraz Khan एक बहुत ही टैलेंटेड प्लेयर हैं. उन्हें अब तक जहां भी मौका मिला है, उन्होंने उस मौके को दोनों हाथों से भुनाया है. इसी का नतीजा है कि वह फिलहाल इंग्लैंड के साथ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय टीम में शामिल हुए हैं. उनके टीम इंडिया में शामिल होने पर सोशल मीडिया पर बधाईयों की झड़ी लग गई. अब उनके पिता का भी रिएक्शन सामने आया है, जो सरफराज के भाई मुशीर खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Musheer khan (@musheerkhan.97)

सरफराज के पिता ने कहा, "आप सभी को पता है कि सरफराज का टेस्ट में सिलेक्शन हो गया है. मैं सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. स्पेशली मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन का जहां से सरफराज पला-बढ़ा....नेशनल एकेडमी, जहां से उसे एक्सपीरियंस मिला, बीसीसीआई जिसने उसे मौका दिया, तमाम सिलेक्टर्स का. साथ ही साथ उन सभी चाहने वालों का जिन्होंने बहुत सारी दुआएं की और प्यार दिया...हम सभी लोग चाहते हैं कि वह देश के लिए अच्छा खेले, जब भी टीम जीते, तो उसमें उसका कॉन्ट्रिब्यूशन हो और हमेशा अच्छा करे बस, यही उम्मीद है, थैंक्यू."

शानदार रहा है सरफराज का अब तक का सफर

सरफराज खान ने अभी तक 45 फर्स्ट क्लास मैचों की 66 पारियों में 69.85 की औसत से 3912 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 14 शतक और 11 अर्धशतक निकले हैं. वहीं वह अभी तक 37 लिस्ट ए मैच भी खेल चुके हैं. इस मैचों में उन्होंने 34.94 की औसत से 629 रन बनाए हैं. जबकि 96 टी20 मैचों में उन्होंने 22.41 की औसत से 1188 रन बना चुके हैं. घरेलू क्रिकेट में सरफराज खान का करियर :-

पारी- 66

रन- 3912

औसत - 69.85

शतक - 14

अर्धशतक - 11

Source : Sports Desk

Sarfaraz Khan सरफराज खान Ind Vs Eng 2nd test Sarfaraz Khan father reaction video Sarfaraz Khan Fathers reaction सरफराज खान पिता इंडिया वर्सेस इंग्लैंड दूसरा टेस्ट नौशाद खान Naushad Khan Sarfaraz Khan Father
Advertisment
Advertisment
Advertisment