उसे आईपीएल से निकाल दिया, उसे कभी खेलने नहीं दिया, उसे अफ्रीका सीरीज में भी शामिल नहीं किया और अब उसने विकेटों की झड़ी लगा दी. बात हो रही है उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी सौरभ कुमार की. साल 1993 में जन्मे सौरभ कुमार कई बार आईपीएल स्क्वॉड का हिस्सा रहे हैं. पहले उन्हें पुणे सुपर जॉइंट्स ने अपनी टीम में शामिल किया था लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला. इसके बाद पंजाब किंग्स ने भी उन्हें अपनी स्क्वॉड में रखा लेकिन इस टीम ने भी सौरभ कुमार को आईपीएल में एक भी मैच नहीं खिलाया. यहां तक की इस बार के आईपीएल में उन्हें न तो पंजाब किंग्स ने रिटेन किया, न ही किसी और टीम ने खरीदा लेकिन सौरभ कुमार ने हार नहीं मानी.
इसे भी पढ़ें: धोनी, सचिन के बाद आ रही है इस तूफानी गेंदबाज की बायोपिक
सौरभ कुमार ने रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक के खिलाफ मैच में पहली पारी में यूपी के लिए चार विकेट झटके. उनका इकोनॉमी रेट भी महज 2.30 रहा. इसके बाद दूसरी पारी में भी 3 विकेट लिए. इस बार भी इकोनॉमी रेट 2.20 रहा. दोनों पारियां मिलाकर उन्होंने सात विकेट झटके और यूपी के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे.
अब उनकी फॉर्म देखकर लग रहा है कि शायद उन्हें आईपीएल 15 में नहीं लेकर टीमों ने गलती कर दी. सबसे बड़ी बात उन्होंने कर्नाटक के खिलाफ मयंक अग्रवाल जैसे दिग्गज बल्लेबाजों का भी विकेट निकाला. उनकी गेंदबाजी देखकर लग रहा है कि वह भविष्य की उम्मीद हैं.