अगले साल ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप के लिए स्कॉटलैंड और ओमान ने भी क्वालीफाई कर लिया है. स्कॉटलैंड और ओमान टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने वाली आखिरी दो टीमें हैं. पापुआ न्यू गिनी, आयरलैंड, नीदरलैंड्स और नामीबिया इन दोनों टीमों से पहले ही ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं. टी-20 विश्व कप अगले साल 2020 में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा.
Scotland win and seal fifth place in the #T20WorldCup Qualifier!
Matthew Cross the star with 61* and Michael Leask smashed a 21-ball 38 earlier in the innings.#SCOvOMA ➡️ https://t.co/1qG7iL1GlM pic.twitter.com/Go8fTd2lIA
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 31, 2019
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया के इस खिलाड़ी पर भड़कीं अनुष्का शर्मा, विराट सहित इन लोगों पर लगाए थे गंभीर आरोप
स्कॉटलैंड ने यहां दुबई में खेले गए तीसरे क्वालीफायर मैच में यूएई को 90 रनों से हराकर चौथी बार टी-20 विश्व कप में अपनी जगह पक्की की है. इसके अलावा, ओमान भी आगामी टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर गई है. ओमान क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप 2020 के लिए क्वालीफाई करने वाली आखिरी और 16वीं टीम बनी. ओमान ने एक रोमांचक मैच में हांगकांग को 12 रनों से हराकर विश्व कप का टिकट हासिल किया. ये सभी टीमें अगले साल अक्टूबर में टूर्नामेंट के पहले राउंड में भिड़ेंगी.
Oman qualified for the #T20WorldCup in Australia thanks to a 12-run win over Hong Kong 🎉
MATCH REPORT 👇 https://t.co/TxD2l9YtXX
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 30, 2019
ये भी पढ़ें- दिल्ली की जहरीली हवा को लेकर सौरव गांगुली सख्त, स्थिति नहीं सुधरी तो भविष्य में नहीं होंगे मैच
साल 2007 से शुरू हुआ टी20 विश्व कप का अगला टूर्नामेंट साल 2009 में खेला गया था जबकि इसका तीसरा संस्करण बिना किसी गैप के साल 2010 में ही आयोजित करा दिया गया था. हालांकि इसके बाद इसे फिर से दो साल के गैप में आयोजित किया जाने लगा. साल 2018 का टी20 विश्व कप आयोजित नहीं किया गया. साल 2020 (ऑस्ट्रेलिया) में होने वाले टी20 विश्व कप के बाद अगला टी20 विश्व कप 2021 (भारत) में ही कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें- हिटमैन को दिल्ली की जहरीली हवा से कोई दिक्कत नहीं, डे-नाइट टेस्ट को लेकर कही ये बड़ी बात
आईसीसी टी20 विश्व कप में खेलने वाली टीमें
1. ऑस्ट्रेलिया
2. भारत
3. इंग्लैंड
4. न्यूजीलैंड
5. पाकिस्तान
6. वेस्टइंडीज
7. श्रीलंका
8. बांग्लादेश
9. दक्षिण अफ्रीका
10. अफगानिस्तान
11. आयरलैंड
12. पापुआ न्यू गिनी
13. नामीबिया
14. नीदरलैंड्स
15. स्कॉटलैंड
16. ओमान
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो