Advertisment

T-20 मैच की एक पारी में बने 327 रन, इस खिलाड़ी ने बॉल-बैट से मचाया गदर

Sussex 2nd XI vs Middlesex 2nd XI, Sussx 2nd XI won by 194 runs : दुनिया में टी-20 क्रिकेट धूम मचा रहा है. इसकी शुरुआत इंग्लैंड से हुई थी. इस समय पूरी दुनिया की नजर आईपीएल 2023 पर है, जिसके प्लेऑफ और एलिमिनेटर मुकाबले खेले जा रहे हैं. लेकिन इस बीच इंग्लैंड में ऐसा मैच हुआ, जिसकी चर्चा अब पूरी दुनिया में हो रही है.

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
Ravi Bopara

Ravi Bopara( Photo Credit : Twitter/Sussex11)

Sussex 2nd XI vs Middlesex 2nd XI, Sussx 2nd XI won by 194 runs : दुनिया में टी-20 क्रिकेट धूम मचा रहा है. इसकी शुरुआत इंग्लैंड से हुई थी. इस समय पूरी दुनिया की नजर आईपीएल 2023 पर है, जिसके प्लेऑफ और एलिमिनेटर मुकाबले खेले जा रहे हैं. लेकिन इस बीच इंग्लैंड में ऐसा मैच हुआ, जिसकी चर्चा अब पूरी दुनिया में हो रही है. जी हां, ससेक्स की सेकंड 11 टीम ने मिडिलसेक्स की टीम के खिलाफ 194 रनों से जीत हासिल की है. जो कि एक रिकॉर्ड है. यही नहीं, इस मैच की पहली पारी में ससेक्स की 2nd एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 324 रन बना डाले, जो टी-20 क्रिकेट का रिकॉर्ड भी है. 

Advertisment

बल्ले से ससेक्स के बैटर्स ने मचाया कोहराम

इस मैच में ससेक्स की 2nd एकादश की कप्तानी रवि बोपारा कर रहे थे. उन्होंने बल्ले से टीम की अगुवाई करते हुए महज 49 गेदों पर 144 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल डाली. उनका साथ दिया पहले टॉप एलसॉप ने, जिन्होंने 27 गेदों पर 55 रन बनाए. उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के लगाए. तो जॉर्ज गार्टन ने 20 गेंदों पर 53 रन बना डाले. वहीं रवि बोपारा ने 49 गेदों पर 144 रनों की अपनी पारी में 14 चौके और 12 छक्के लगाए. उन्होंने 293.87 की स्ट्राइक रेट से रन कूटे. इस तरह से टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 324 रन बना डाले.

ये भी पढ़ें : IPL 2023 :Final में पहुंची CSK, तो जीवा और साक्षी ने अनोखे अंदाज में मनाया जश्न

Advertisment

गेंद से भी चमके कप्तान

325 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मिडिलसेक्स की टीम 15 ओवरों में 130 रनों पर ही आल आउट हो गई. बल्ले से टीम की अगुवाई करने वाले ससेक्स के कप्तान रवि बोपारा ने गेंद से भी टीम की अगुवाई की. उन्होंने 3 ओवरों में 32 रन देकर 4 विकेट भी चटकाए और अपनी टीम को 194 रनों की सबसे बड़ी जीत दिला दी.

Advertisment

HIGHLIGHTS

  • रवि बोपारा की टीम ने मचाया गदर
  • एक ही पारी में बना डाले 324 रन
  • ससेक्स ने 194 रनों से जीता मैच
चैंपियंस लीग Twenty20 London रवि बोपारा ससेक्स मिडिलसेक्स Middlesex Sussex 2nd
Advertisment
Advertisment