Shafali Verma: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीकी टीम के बीच एकमात्र टेस्ट चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने कमाल कर दिया है. भारत की तरफ से पारी की शुरुआत करने आई शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने शतक जड़ते हुए मैच के पहले ही दिन भारत की पकड़ मजबूत कर दी है. इस दौरान शेफाली वर्मा ने दोहरा शतक जड़ते हुए इतिहास रच दिया. शेफाली रिकॉर्ड दोहरे शतक के साथ ही स्मृति मंधाना के साथ साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया.
शेफाली की फास्टेस्ट डबल सेंचुरी
अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जानी जाने वाली शेफाली वर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 197 गेंदों में 8 छक्के और 23 चौके लगाते हुए 205 रन की पारी खेली. उन्होंने अपना दोहरा शतक सिर्फ 194 गेंदों पर पूरा किया. ये महिला टेस्ट क्रिकेट का सबसे तेज दोहरा शतक है. शेफाली दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गई लेकिन उनकी पारी ने भारतीय टीम को पहले ही दिन मजबूत स्थिति में पहुँचा दिया है. भारतीय टीम जीत की स्थिति में पहुँच चुकी है.
मंधाना के साथ रिकॉर्ड साझेदारी
शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने पहले विकेट के लिए 292 रन की साझेदारी की. महिला टेस्ट क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए ये सबसे बड़ी साझेदारी है. इस साझेदारी से मंधाना और शेफाली ने 2004 में पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की किरन बलूच और साजिदा शाह की बनाई 241 रनों की रिकॉर्ड ओपनिंग पार्टनरशिप को भी तोड़ दिया. मंधाना 161 गेंद में 149 रन बनाकर आउट हुई.
वहीं शेफाली 411 के स्कोर पर 205 रन की पारी खेल रन आउट हुई. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारतीय टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 525 रन बना लिए थे. जेमिमा रोड्रिग्स 55 रन बनाकर आउट हुईं. कप्तान हरमनप्रीत कौर 42 और ऋचा घोष 43 रन पर नाबाद हैं. इन दोनों के बीच 5 वें विकेट के लिए नाबाद 95 रन की साझेदारी हो चुकी है.
यह भी पढ़ें- IND vs SA Head to Head Record : बारबाडोस में कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड? जानें हेड टू हेड में किसका पलड़ा है भारी
Source : Sports Desk