Advertisment

'शोएब ने कहा कर दे कोई नहीं देख रहा,' 17 साल पुराने राज से Shahid Afridi ने उठाया पर्दा

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने इंग्लैंड के खिलाफ 17 साल पहले हुई उस विवादित मामले पर बड़ा खुलासा किया है, जिसके बाद उन्हें मैच से प्रतिबंधित कर दिया गया था.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
afridi malik

Shahid Afridi, Shoaib Malik( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Pitch Tampering Case 2005: इंग्लैंड (England) की टीम 17 साल बाद पाकिस्तान दौरे (Pakistan Tour) पर है. इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने इंग्लैंड के खिलाफ 17 साल पहले हुई उस विवादित मामले पर बड़ा खुलासा किया है, जिसके बाद उन्हें मैच से प्रतिबंधित कर दिया गया था. वह मामला पिच से छेड़छाड़ का था. साल 2005 में इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के दौरे पर थी और फैसलाबाद में टेस्ट मैच खेला जा रहा था. उस दौरान एक गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया था. इसका आड़ में शाहिद अफरीदी ने पिच से छेड़छाड़ की थी. जिसके बाद उन्हें एक टेस्ट और दो वनडे मैच खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. अब शाहिद अफरीदी ने इस मामले को याद किया है और विस्तार से बताया है.

पाकिस्तान के समा टीवी चैनल पर बातचीत करते हुए अफरीदी ने बताया, 'वह एक बहुत अच्छी सीरीज थी. फैसलाबाद में टेस्ट मैच हो रहा था. यकीन मानिए उस टेस्ट में न तो गेंद टर्न हो रही थी और न ही स्विंग या सीम हो रही थी. मैच बोरिंग होता जा रहा था. मैं अपनी पूरी ताकत लगा रहा था लेकिन कुछ भी नहीं हो रहा था. और फिर अचानक एक गैस सिलेंडर फट गया और सभी का ध्यान उस ओर लग गया. तब मैंने शोएब मलिक को कहा कि मेरा दिल चाह रहा है कि मैं इधर पेच बना दूं कम से कम बॉल तो टर्न हो.'

यह भी पढ़ें: IND vs AUS 2nd T20: भुवी को खेलाकर रोहित लेंगे रिस्क या मैदान में उतरेंगे जसप्रीत बुमराह?

अफरीदी ने यह खुलासा किया है कि पिच से छेड़छाड़ करने के लिए उन्होंने शोएब मलिक (Shoaib Malik) से पूछा था और उन्होंने हामी भरी थी. उन्होंने आगे कहा, 'शोएब ने मुझसे कहा कि कर दे कोई नहीं देख रहा. तो बस मैंने कर दिया. और फिर जो कुछ हुआ वह इतिहास बन गया. जब मैं उस मामले को याद करता हूं तो महसूस होता है कि वह एक गलती थी.'

Shoaib Malik gas cylinder Explosion Shahid Afridi इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान शाहिद अफरीदी शोएब मलिक PAK vs ENG ENG Vs PAK पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड Pitch Tampering Case 2005 Shahid Afridi ban Afridi damage Pitch पिच से छेड़छाड़ शाहिद अफरीदी पर बैन गैस सिलेंडर
Advertisment
Advertisment
Advertisment