खिलाड़ी ने लपका ऐसा उड़ता हुआ कैच, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट में शे होप ने एक ऐसा कैच लिया, जिसे देख आंखें खुली की खुली रह जाएंगी. इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट में शे होप ने एक ऐसा कैच लिया, जिसे देख आंखें खुली की खुली रह जाएंगी. इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Shai Hope took a stunning catch to dismiss travis head

खिलाड़ी ने लपका ऐसा उड़ता हुआ कैच, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो Photograph: (X)

वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने उतरी है. जिसका आयोजन क्वींस पार्क में किया गया है. पहले दिन का खेल समाप्त हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 286 रनों का स्कोर खड़ा किया. दूसरे दिन वेस्टइंडीज पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरेगी.

Advertisment

पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान वेस्टइंडीज के विकेटकीपर शे होप ने विकेट के पीछे हवा में छलांग लगाकर एक दर्शनीय कैच लपका. जिसे देख हर कोई हैरान रह जाएगा. 

शे होप ने लपका बेहतरीन कैच

ये वाकया वेस्टइंडीज की गेंदबाजी के समय हुआ 27वां ओवर चल रहा था. क्रीज पर ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड मौजूद थे. वहीं विंडीज टीम के शमार जोसेफ बॉलिंग कर रहे थे. ओवर की तीसरी गेंद अल्जारी ने हेड को छठे स्टंप के पास डाली. इस उछाल भरी गेंद को खेलने गए लेफ्ट हैंड बैटर ने आखिर में बचने का प्रयास किया. हालांकि बॉल उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेट के पीछे चली गई. 

वहां मौजूद शे होप ने बाईं तरफ डाइव लगाकर गेंद को लपक लिया. इस कैच की खास बात ये रही कि बॉल काफी नीची थी. हालांकि होप ने इसके बावजूद इसे अपने दस्तानों में कैद कर लिया. इस तरह ट्रेविस को पवेलियन लौटना पड़ा. वहीं वेस्टइंडीज के खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई. बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज 43 गेंदों पर 29 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. 

ये भी पढ़ें: रवींद्र जडेजा ने किया वो काम, जिसपर बैन लगा चुकी है BCCI, क्या जानबूझकर तोड़ा है नियम?

पहले दिन का ऐसा है स्कोरकार्ड

क्वींस पार्क में चल रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 286 रनों पर समाप्त हो गई. उनकी ओर से एलेक्स कैरी ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाए. वहीं बॉ वेबस्टर ने भी 60 रनों का योगदान दिया.

वेस्टइंडीज की गेंदबाजी पर नजर डालें तो अल्जारी जोसेफ ने 61 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. वहीं जेडन सील्स के खाते में दो विकेट आए. शमार जोसेफ भी एक विकेट लेने में सफल रहे. बता दें कि तीन मैचों की श्रृंखला में मेजबान टीम 0-1 से पिछड़ रही है. 

यहां देख सकते हैं वीडियो

ये भी पढ़ें: AUS vs WI: दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की स्थिति मजबूत, पहले ही दिन वेस्टइंडीज के हौसले हुए पस्त

WI vs AUS 2nd Test WI vs AUS AUS vs WI 2nd Test AUS vs WI Shai Hope Catch Shai Hope
Advertisment