श्रीलंका (Sri lanka) के खिलाफ 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज में सूपड़ा साफ होने के बाद बांग्लादेश (Bangladesh) के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने गुरुवार को खराब फॉर्म से जूझ रहे टीम के अपने साथी तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक लेने की सलाह देते हुए कहा कि थोड़े आराम के बाद वह मजबूत बनकर उभरेंगे. नियमित कप्तान मशरेफ मुर्तजा और उप कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) की गैर-मौजूदगी में तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) को अंतरिम कप्तान बनाया गया था लेकिन उनकी अगुआई में बांग्लादेश (Bangladesh) को श्रीलंका (Sri lanka) के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में 0-3 से वाइटवॉश का सामना करना पड़ा. पूरी सीरीज के दौरान तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) फॉर्म के लिए जूझते दिखे.
तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) ने तीन मैचों में शून्य, 19 और दो रन की पारियों से कुल 21 रन बनाए.
शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने यहां तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) के संदर्भ में संवाददाताओं से कहा, ‘मुझे लगता है कि अब उसके लिए महत्वपूर्ण है कि वह थोड़ा आराम करे, अच्छी तरह उबरे, तरोताजा महसूस करे और मजबूत वापसी करे. मुझे यकीन है कि वह ऐसा करेगा.’
और पढ़ें: Ashes 2019: वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ब्रायन लारा ने की भविष्यवाणी, बताया कौन जीतेगा टूर्नामेंट
इससे पहले श्रीलंका (Sri lanka) के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karutnaratne) ने कहा कि वह अपनी टीम की बेंच स्ट्रेंथ से बहुत खुश हैं. सीरीज में मेजबान टीम के तीन बल्लेबाजों ने 100 से अधिक रन बनाए जबकि बांग्लादेश (Bangladesh) का केवल एक बल्लेबाज ही ऐसा कर पाया. श्रीलंका (Sri lanka) ने बुधवार को हुए मुकाबले में 300 के करीब का स्कोर बनाया और बांग्लादेश (Bangladesh) को 122 बड़े अंतर से मात दी.
आईसीसी (ICC) की वेबसाइट ने दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karutnaratne) के हवाले से बताया, 'युवा खिलाड़ियों ने मौकों का बेहतरीन लाभ उठाया. अगर बहुत ज्यादा प्रतिस्पर्धा है तो मजबूत बेंच भी है. अगर कोई खिलाड़ी चोटिल होता है तो मैं आराम से दूसरे खिलाड़ी को मौका दे सकता हूं.'
और पढ़ें: Ashes 2019: स्टीव स्मिथ ने शतक लगा बनाया खास रिकॉर्ड, विराट कोहली को छोड़ा पीछे
दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karutnaratne) ने कहा, 'मैं समझता हूं कि हमें ऐसे ही अच्छी टीम बनानी होगी. हमें फिलहाल, टीम में अगले कुछ वर्षो के लिए युवा खिलाड़ी लाने होंगे. हाल में हमारे पास मजबूत बेंच स्ट्रेंथ नहीं थी, लेकिन अब खिलाड़ी तैयार हैं और वे मौकों का फायदा उठाएंगे.'
श्रीलंका (Sri lanka) 14 अगस्त से न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज की शुरुआत करेगी.
Source : News Nation Bureau