/newsnation/media/media_files/2025/06/16/HKUHlOQhFBV12Ma4EJgP.jpg)
Nitish Kumar Reddy Shardul Thakur Photograph: (Image Source- Social Media )
India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है, जिसकी शुरुआत 20 जून से होगा. वहीं सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग 11 की चर्चाएं शुरू हो गई है. कप्तान शुभमन गिल और कोच गौतम गंभीर के सामने बड़ा सवाल यह है कि ऑलराउंडर की भूमिका में शार्दुल ठाकुर और नीतीश रेड्डी में से किसे प्लेइंग 11 में चुना जाए? आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते वाले शार्दुल ठाकुर ने हाल में इंग्लैंड में टीम इंडिया के इंट्रा-स्क्वाड प्रैक्टिस मैच में शतक जड़ सुर्खियों में छा गए हैं.
प्लेइंग 11 के लिए ऑलराउंडर चुनना होगा सबसे ज्यादा मुश्किल काम
इंग्लैंड के खिलाफ भारत की प्लेइंग 11 में सबसे ज्यादा मुश्किल काम ऑलराउंडर को चुनना है. टीम मैनेजमेंट के लिए शार्दुल ठाकुर और नीतीश कुमार रेड्डी से किसी एक को चुनना सबसे कठिन फैसला हो सकता है. आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते वाले शार्दुल ठाकुर ने हाल में इंग्लैंड में टीम इंडिया के इंट्रा-स्क्वाड प्रैक्टिस मैच में शतक जड़ सुर्खियों में छा गए हैं.
नीतीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा था शतक
वहीं नीतीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया था. उनके बल्ले से शतक भी आया था. रेड्डी के खेलने से टीम इंडिया की मीडिल ऑर्डर को मजबूती मिलती है जो इंग्लैंड में चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में अहम हो सकता है, लेकिन नीतीश कुमार रेड्डी को फुल-टाइम गेंदबाज नहीं माना जा सकता है. वो कुछ ही ओवर डाल पाते हैं. ऐसे में टीम इंडिया को एक गेंदबाज की कमी महसूस हो सकती है.
शार्दुल ठाकुर को मिल सकती है प्राथमिकता
वहीं दूसरी ओर शार्दुल ठाकुर के पास टेस्ट खेलने का काफी अनुभव भी है और वो टेस्ट में गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी अहम भूमिका निभाते हैं. उनके प्लेइंग 11 में होने से टीम को दोनों डिपार्टमेंट में मजबूती मिल सकती है. शार्दुल लगातार 10-12 ओवर गेंदबाजी कर सकते हैं और विकेट निकाल सकते हैं. ऐसे में शार्दुल ठाकुर की प्लेइंग 11 में शामिल किया जाना तय माना जा रहा है.
यह भी पढ़े: शार्दुल ठाकुर की वाइफ हैं बिजनेसवुमन, इस चीज को बेचकर करती हैं मोटी कमाई
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: पहलगाम हमले के बाद, पहली बार खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान मैच, इस दिन होगी पड़ोसी टीमों की टक्कर