Advertisment

हेरोइन रखने के आरोप में पकड़े गए इस क्रिकेट की बढ़ी रिमांड, जानिए पूरा मामला

पिछले महीने कथित तौर पर हेरोइन रखने के आरोप में गिरफ्तार श्रीलंकाई क्रिकेटर शेहान मदुशंका की पुलिस रिमांड नौ जून तक बढ़ा दी गई है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
shehan madushanka espn

शेहान मदुशंका( Photo Credit : ESPN)

Advertisment

पिछले महीने कथित तौर पर हेरोइन रखने के आरोप में गिरफ्तार श्रीलंकाई क्रिकेटर शेहान मदुशंका (Shehan Madushanka) की पुलिस रिमांड नौ जून तक बढ़ा दी गई है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. 25 साल के शेहान मदुशंका (Shehan Madushanka) और उनके एक दोस्त को 23 मई को देश के उत्तर-पश्चिमी प्रांत पन्नाला में कथित तौर पर हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया था. 

डेली मिरर वेबसाइट की खबर के अनुसार पुलिस को शेहान मदुशंका के पास 2.7 ग्राम जबकि उनके दोस्त के पास 2.8 ग्राम हेरोइन मिली थी. इसके बाद कुलियापितिया के मजिस्ट्रेट ने इन दोनों को दो जून तक पुलिस रिमांड में भेज दिया था. मंगलवार को आगे की जांच के लिए इनकी पुलिस रिमांड को नौ जून तक बढ़ा दिया गया है. श्रीलंका के क्रिकेट इतिहास में मदुशंका पहला अनुबंधित खिलाड़ी है जिसे ड्रग रखने के आरोप में रिमांड में भेजा गया है. मदुशंका ने 2018 की शुरुआत में सुर्खियां बटोरी थी जब उसने बांग्लादेश के खिलाफ अपने पदार्पण मैच में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय हैट्रिक बनाई थी. दाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में पदार्पण मैच में हैट्रिक लेने वाला चौथा खिलाड़ी बना था. शेहान मदुशंका ने इसके अलावा बांग्लादेश के खिलाफ ही दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. गिरफ्तारी के बाद श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने उनका अनुबंध निलंबित कर दिया था.

यह भी पढ़ें ः क्रिकेट समाचार माही भाई आएंगे और उनके साथ खेलने में मजा आएगा, जानिए किसने कही ये बात

हालांकि शेहान मधुशंका पहले ही चोट के कारण इन दिनों क्रिकेट से दूर हैं. इससे पहले एससीएल के सचिव मोहन डिसिल्वा ने कहा था कि उन्होंने आंतरिक अनुशासनात्मक जांच के लंबित रहने तक शेहान मधुशंका को निलंबित कर दिया है. डिसिल्वा ने कहा, हमने उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और वह खेल के किसी भी रूप में भाग नहीं ले सकता है. आपको बता दें कि पुलिस अधिकारी ने रविवार को उन्हें पनाला शहर में हिरासत में लिया गया था, तब उनके पास दो ग्राम से अधिक हेरोइन थी. कोरोना वायरस के कारण लगे देशव्यापी लॉकडाउन के बीच मदुशनाका गाड़ी चला रहे थे, तब उन्हें रोका गया. उनके साथ गाड़ी में एक और व्यक्ति था.

(इनपुट भाषा)

Source : Sports Desk

Cricket News Srilanka Cricket Team
Advertisment
Advertisment