Advertisment

ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, शिखर धवन पहले तीन वनडे मैच से बाहर

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम को झटका लगा है। भारतीय टीम के ओपनर और इस समय जोरदार फॉर्म में चल रहे शिखर धवन शुरुआती तीन वनडे मैच नहीं खेलेंगे।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, शिखर धवन पहले तीन वनडे मैच से बाहर

शिखर धवन (फाइल फोटो)

Advertisment

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम को झटका लगा है। भारतीय टीम के ओपनर और इस समय जोरदार फॉर्म में चल रहे शिखर धवन शुरुआती तीन वनडे मैच नहीं खेलेंगे।

बीसीसीआई से मिली जानकारी मुताबिक शिखर की पत्‍नी की तबीयत खराब होने की वजह से धवन ने बीसीसीआई से पहले तीन मैचों में बाहर रहने की इजाजत मांगी है। उनके इस अनुरोध को बीसीसीआई ने मान लिया है। बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज के जरिए ये जानकारी दी है।

शिखर धवन की जगह टीम इंडिया में कोई रिप्‍लेसमेंट नहीं चुना गया है। संभावना यही है कि शिखर की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा के साथ लोकेश राहुल या कप्‍तान विराट कोहली पारी की शुरुआत करेंगे।

और पढ़ेंः लिएंडर पेस नहीं लेंगे संन्यास, कहा-2018 में पोडियम पर पहुंचूंगा

आपको बता दें कि कि ऑस्‍ट्रेलियाई टीम को अपने भारत दौरे में पांच वनडे और तीन टी20 मैच खेलने हैं. सीरीज के पांच वनडे 17,21,24,29 सितबंर और 1 अक्‍टूबर को खेले जाने हैं। उसके बाद तीन टी20 मैच शुरू होंगे जो 7,10 और 13 अक्‍टूबर को खेले जाने हैं।

शिखर धवन ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में शतक बनाया था। इंग्‍लैंड में हुई चैंपियंस ट्रॉफी और श्रीलंका के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में भी उन्‍होंने अपने बल्‍ले से शानदार प्रदर्शन किया था।

इससे पहले धवन अपनी मां के बीमार होने के चलते श्रीलंका में भी आखिरी वनडे और इकलौते टी20 मुकाबले में शामिल नहीं हो सके थे।

और पढ़ेंः India vs Sri Lanka: जानिए कैसा रहा धवन का क्रिकेट के 'शिखर' पर पहुचने तक का सफर

Source : News Nation Bureau

bcci shikhar-dhawan india vs australia Shikhar Dhawan Wife
Advertisment
Advertisment