Advertisment

Shikhar Dhawan की नजरें वनडे वर्ल्ड कप जीतने पर, बताया अपना प्लान

शिखर धवन इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के आगाज होने से पहले कहा है कि वह वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुट गए हैं. इसके लिए उन्होंने प्लान भी तैयार कर ली है.

author-image
Roshni Singh
New Update
shikhar dhawan 640

Shikhar Dhawan( Photo Credit : File Photo )

Advertisment

भारतीय टीम के स्टार ओपनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की इंग्लैंड (Engalnd) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम में वापसी हुई है. मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं. शिखर धवन कुछ समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. टी20 में उनको जगह नहीं मिल रही है. बीसीसीआई ने पहले ही साफ कर दिया कि धवन को टी20 में मौका नहीं दिया जाएगा. उन्हें सिर्फ वनडे टीम में जगह मिलेगी. ऐसे में यह साफ है कि इस साल ऑस्ट्रेलिया  (Australia) में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में वह टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में नजर नहीं आएंगे.

धवन ने इस बात की स्वीकार्य भी कर लिया है. यही कारण है कि अब वह अपना पूरा ध्यान अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप पर लगाना चाहते हैं और इसके लिए उन्होंने प्लान भी तैयार कर ली है. शिखर धवन इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के आगाज होने से पहले कहा है कि वह वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुट गए हैं.

वर्ल्ड कप के लिए तैयार किया प्लान

धवन ने कहा, 'मैं इंग्लैंड दौरे से पहले बेहतर तैयारी को जरूरी समझता हूं. यही वजह है कि मैंने अपने स्टाइल और बाकी चीजों पर फोकस कर रहा हूं. इस सीरीज के लिए मैंने बहुत पहले से तैयारी शुरू कर दी थी. मुझे यकीन है कि मैं फॉर्म में ही रहूंगा. वैसे मेरा ध्यान अगले साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप पर है. इसके लिए मैं ज्यादा मैच खेलना चाहता हूं.

धवन ने आगे कहा, ज्यादा से ज्यादा वनडे खेलकर मैं अपनी लय बरकरार रखना चाहता हूं. इस बीच IPL भी होना है. ऐसे में मेरी कोशिश इस टूर्नामेंट में भी धमाल प्रदर्शन करने की रहेगी. वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए मैं ज्यादा से ज्यादा घरेलू वनडे और टी20 मैच भी खेलूंगा.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG ODI Series: रोहित-धवन की जोड़ी इस मुकाम को कर सकती है हासिल, सिर्फ 6 रन दूर

5 महीने बाद टीम में वापसी

बता दें कि इंग्लैंड के साथ सीरीज खत्म होने के बाद टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी. वहां वनडे सीरीज में शिखर धवन की टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है. ऐसा में धवन के लिए इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज काफी अहम होने वाली है. धवन टीम इंडिया में पांच महीने बाद वापसी कर रहे हैं. 

sports news in hindi cricket news in hindi shikhar-dhawan india-vs-england World Cup 2023 यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 शिखर धवन odi WORLD CUP 2023 india vs england odi series 2022 Shikhar Dhawan Preparing For World Cup 2023
Advertisment
Advertisment
Advertisment