भारत में कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल तक किए गए लॉकडाउन को अब 3 मई तक बढ़ा दिया है. लॉकडाउन की वजह से आम नागरिकों की तरह टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी भी अपने-अपने घरों में ही परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. ठीक उसी तरह टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भी अपने परिवार के साथ घर में ही टाइम स्पेंड कर रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान टीम इंडिया का गब्बर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से लगातार तरह-तरह की वीडियोज शेयर कर रहा है.
ये भी पढ़ें- विराट कोहली की Car Collection देख दंग रह जाएंगे आप, सीट बेल्ट बांधकर बैठने की आ सकती है नौबत
शिखर धवन ने अभी हाल ही में फेसबुक पर एक वीडियो शेयर की है, जिसने सोशल मीडिया पर धूम मचा रखा है. इस ताजा वीडियो में गब्बर पोछा मारने की ट्रेनिंग ले रहे हैं. जी हां, ये हम नहीं बल्कि खुद गब्बर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखे हैं. वीडियो में आप देखेंगे कि गब्बर वाइपर की रॉड में लास्टिक लगाकर एक्ससाइज कर रहे हैं. वीडियो को देखकर साफ तौर पर समझा जा सकता है कि गब्बर कोई पोछा मारने की ट्रेनिंग नहीं बल्कि अपनी फिटनेस को बरकरार रखने के लिए वर्कआउट कर रहे हैं.
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें-
ये भी पढ़ें- Video: रविंद्र जडेजा या डेविड वॉर्नर, कौन करता है बेहतर तलवारबाजी.. देखिए और खुद ही तय कीजिए
इस वीडियो में खास बात यही है कि गब्बर हमेशा की तरह इस बार भी अपनी क्रिएटिविटी को जबरदस्त तरीके से इस्तेमाल कर रहे हैं और वाइपर के साथ वर्कआउट कर रहे हैं. 10 अप्रैल को पोस्ट की गई इस वीडियो को अभी तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं. गब्बर की इस अनोखी वर्कआउट वाली वीडियो पर 2 लाख 16 हजार से भी ज्यादा लोग रिएक्ट कर चुके हैं जबकि 2000 से भी ज्यादा इसे शेयर कर चुके हैं. बताते चलें कि गब्बर आम दिनों में भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. लेकिन, इस लॉकडाउन में सोशल मीडिया पर धवन की एक्टिविटी काफी बढ़ गई है.
Source : News Nation Bureau