Shikhar Dhawan 6वीं बार हुए नर्वस नाइंटी का शिकार, 3 साल से नहीं बना कोई शतक

शिखर धवन अपने वनडे क्रिकेट के करियर में छठी बार नर्वस नाइंटी का शिकार बने हैं. सचिन तेंदुलकर कुल 17 बार नर्वस नाइंटी का शिकार हुए हैं, जो कि एक रिकॉर्ड है.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
shikhar dhawan bcci

Shikhar Dhawan( Photo Credit : BCCI)

Advertisment

IND vs WI ODI: भारत (India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में खेला गया. टीम इंडिया (Team India) के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने महज 3 रन से अपने शतक से चूक गए. शिखर धवन ने 99 गेंदों पर 97 रन बनाकर आउट हो गए. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के जड़े. धवन को वेस्टइंडीज के स्पिनर गुडाकेश मोती ने शमर ब्रूक्स के हाथों कैच आउट कराया.

6वीं बार हुए नर्वस नाइंटी के शिकार

शिखर धवन अपने वनडे क्रिकेट के करियर में छठी बार नर्वस नाइंटी का शिकार बने हैं. इतना ही नहीं बल्कि शिखर धवन ने अपने एक पारी में 97 रनों के स्कोर पर नाबाद भी रहे हैं. भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो सिर्फ मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ही वनडे क्रिकेट में धवन से ज्यादा बार नर्वस नाइंटी में आउट हुए है. सचिन तेंदुलकर कुल 17 बार नर्वस नाइंटी का शिकार हुए हैं, जो कि एक रिकॉर्ड है.

2019 में जड़ा था आखिरी शतक 

शिखर धवन के बल्ले से लगभग तीन साल से वनडे इंटरनेशनल में कोई शतक नहीं आया है. धवन ने अपना आखिरी शतक 2019 के वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए थे. शतक बनाने के बाद धवन चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. उसके बाद से वह 9 अर्धशतक लगा चुके हैं लेकिन एक भी शतक नहीं बनाया हैं. इस दौरान वह तीसरी बार नर्वस नाइंटी का शिकार हुए हैं. 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट में 96 और 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ पुणे में 98 रन बनाकर आउट हो गए थे. 

यह भी पढ़ें: IND vs WI 1st ODI: इस ट्रिक ने भारत को दिलाई जीत, कप्तान शिखर धवन ने खोला राज

इन देशों के खिलाफ धवन के नर्वस नाइंटी (वनडे)

ऑस्ट्रेलिया, जयपुर, 2013- 95 रन
श्रीलंका, फतुल्लाह, 2014- 94 रन
श्रीलंका, हैदराबाद, 2014- 91 रन
ऑस्ट्रेलिया, राजकोट, 2020- 96
इंग्लैंड, पुणे, 2021-  98 रन
वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन, 2022- 97 रन

shikhar-dhawan Sachin tendulkar शिखर धवन dhawan Ind Vs Wi भारत बनाम वेस्टइंडीज ind vs wi 1st odi india vs west indies 1st odi shikhar dhawan misses century ind vs wi odi 2022
Advertisment
Advertisment
Advertisment