Shivam Dube On His Selection : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. इस टीम में शिवम दुबे की एंट्री हुई है. दुबे के सिलेक्शन के बाद उनका एक बयान काफी वायरल हो रहा है, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. शिवम ने बताया कि कैसे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उन्हें उस वक्त सलाह दी, जब उन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी. अब वह बतौर ऑलराउंडर टी-20 वर्ल्ड कप में खेलते नजर आएंगे.
क्या बोले Shivam Dube?
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) को अपकमिंग टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम के लिए चुना गया है. अपने सिलेक्शन पर बात करते हुए शिवम दुबे ने कहा, "बहुत कुछ है. मैं इसके बारे में सोचकर सो नहीं पा रहा था. जब मैं अफगानिस्तान सीरीज के लिए आया था, तब रोहित भाई ने मुझसे कहा था 'गेंदबाजी भी डालेगा, बल्लेबाजी भी मिलेगी तेरे को. बस तुमको यह दिखाना होगा कि तुम क्या कर सकते हो. इसलिए मैं इसी पर फोकस कर रहा था, क्योंकि अगर कप्तान आपसे कहता है कि वो आपको प्रदर्शन करते देखना चाहते हैं, तो यह आपको मोटिवेट करता है. जब मैं खेल रहा था, तो मैं केवल यही सोच रहा था कि मैं अपने खेल को और बेहतर कैसे कर सकता हूं और कैसे अपनी टीम को सपोर्ट कर सकता हूं."
IPL 2024 में कमाल के फॉर्म में हैं शिवम दुबे
आईपीएल 2024 में दुबे ने 58.33 की औसत और 172.41 की स्ट्राइक रेट से 350 रन बना चुके हैं, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं. हालांकि, इम्पैक्ट प्लेयर नियम के चलते अब तक आईपीएल 2024 में उन्हें गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिल सका है. मगर, वह तेज गेंदबाजी भी करते हैं. उन्होंने 21 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें 145.26 की स्ट्राइक रेट से 276 रन बनाए हैं और 8 विकेट भी निकाले हैं.
टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज.
स्टैंडबाय प्लेयर्स : शुबमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, अवेश खान.
Source : Sports Desk