वेस्ट इंडीज टीम के महान बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल और उनके बेटे टैगनारायण चंद्रपॉल ने एक जबरदस्त रिकॉर्ड अपने नाम किया है। दोनों ने एक ही फर्स्ट क्लास मैच में हाफ सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड बना दिया और ऐसा करने वाली यह पहली बाप-बेटे की जोड़ी है।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अभी भी चंद्रपॉल गुयाना की तरफ से प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेल रहे हैं और इसी टीम में उनके बेटे टैगनारायण चंद्रपॉल सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलते हैं। वेस्टइंडीज रीजनल प्रोफेशनल क्रिकेट लीग में जमैका के खिलाफ खेलते हुए चार दिवसीय टूर्नामेंट में इस बाप-बेटे की जोड़ी ने जमैका के खिलाफ मुकाबले में एक ही पारी में अर्धशतक का रिकॉर्ड बना दिया।
यह भी पढ़ें- हर्शेल गिब्स का खुलासा, टल्ली होकर साउथ अफ्रीका को दिलाई थी सबसे बड़ी जीत
जमैका के खिलाफ खेलते हुए दोनों ने 38 रनों की साझेदारी भी की। पहली पारी में सलामी बल्लेबाद टैगनारायण ने जहां 58 रन बनाये, वहीं उनके पिता शिवनारायण ने पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उसी पारी में 57 रन का योगदान दिया। दोनों बल्लेबाज हालांकि सेंचुरी पूरी नहीं कर सके। वहीं दूसरी पारी में जहां टैगनारायण खाता खोलने बिना रिटायर्ड हर्ट हुए और शिवनारायण चंद्रपॉल 5 रन बनाकर आउट हुए।
चंद्रपॉल ने वेस्टइंडीज के लिए खेलते हुए 164 टेस्ट मैचों में 11867 रन बनाए हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 30 शतक और 66 अर्धशतक लगाए हैं। इस दौरान उनकी बल्लेबाजी औसत 51.37 रही है। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सातवें पायदान पर हैं।
यह भी पढ़ें- IPL 2017: आस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी मिशेल मार्श कंधे में चोट के कारण हुए बाहर
Source : News Nation Bureau