भारत की मेजबानी में वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी हो चुका है और फैंस ने तो मैच देखने के प्लांस भी बना लिए हैं. वहीं इस बीच ICC ने वर्ल्ड कप का प्रोमो रिलीज किया. इसमें क्रिकेट के प्रति जुनून और धोनी से लेकर डिविलियर्स तक कई बड़े सितारे दिखेंगे. मगर, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) इसमें नजर नहीं आए, ये देखकर पाकिस्तान के पूर्व पेसर शोएब अख्तर नाराज हो गए और ट्विटर पर पोस्ट शेयर किया है...
Babar Azam को प्रोमो में ना देख भड़के अख्तर
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने वर्ल्ड कप 2023 का प्रोमो देखा, जिसे आईसीसी ने एक दिन पहले रिलीज किया है. इस प्रोमो में बाबर आजम (Babar Azam) कहीं नजर नहीं आए. ऐसे में अख्तर ने ट्विटर पर लिखा - ''जिसने भी सोचा कि विश्व कप का प्रोमो पाकिस्तान और बाबर आजम की महत्वपूर्ण उपस्थिति के बिना पूरा होगा, उसने वास्तव में खुद को एक मजाक के रूप में प्रस्तुत किया है. यार, सोच को थोड़ा बड़ा करने का समय आ गया है.''
ये भी पढ़ें : IND vs PAK : वनडे में भारत से बहुत आगे है पाकिस्तान, आंकड़े देख फैंस को लगेगा झटका
15 अक्टूबर को होगा भारत VS पाकिस्तान मैच
वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल जारी हो चुका है. दोनों टीमों के बीच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच को लेकर फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट है. हालांकि, पहले तो पाकिस्तान ने अहमदाबाद में भारत के साथ मैच खेलने के लिए राजी नहीं हो रहा था, मगर BCCI के सामने PCB की एक ना चली और वेन्यूज में कोई बदलाव नहीं किया गया. नतीजन, ये मुकाबला दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां एक लाख 32 हजार लोग एक साथ स्टेडियम में बैठकर मैच का लुफ्त उठा सकेंगे.