शोएब अख्‍तर की बायोपिक और सलमान खान का लीड रोल, जानें क्‍या है कहानी

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि वह अपनी बायोपिक में बॉलीवुड के स्टार सलमान खान को लीड रोल में देखना पसंद करेंगे. शोएब अख्तर सलमान खान के बहुत बड़े प्रशंसक रहे हैं.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
salman khan

सलमान खान और शोएब अख्‍तर( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

खिलाड़ियों पर फिल्‍म बनना कोई नई बात नहीं है. कई क्रिकेट खिलाड़ियों पर भी फिल्‍म बन चुकी है, जो काफी हिट भी हुई हैं. अब तो कपिल देव (Kapil Dev) पर भी एक फिल्‍म बन रही है, इसमें साल 1983 में क्रिकेट विश्‍व कप जीतने की कहानी दिखाई जाएगी. लेकिन अब पाकिस्‍तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्‍तर (Shoaib Akhtar) ने भी अपने जीवन पर फिल्‍म बनाने की मंशा जाहिर की है. शोएब अख्‍तर ने तो यहां तक कह दिया है कि अगर उन पर फिल्‍म बने तो बॉलीवुड के दबंग सलमान खान (Salman Khan) उस फिल्‍म के लीड रोल में हों. 

यह भी पढ़ें ः इंडियन प्रीमियर लीग हारCB क्‍या कभी जीत पाएगी IPL, अब तो उठने लगे सवाल, जानिए पूरा सफरनामा

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि वह अपनी बायोपिक में बॉलीवुड के स्टार सलमान खान को लीड रोल में देखना पसंद करेंगे. शोएब अख्तर सलमान खान के बहुत बड़े प्रशंसक रहे हैं. उन्होंने कई बार सलमान खान की तारीफ की है. 2016 में वह सलमान खान से दुबई में मिले थे. तब उन्होंने इसे लेकर एक ट्वीट भी किया था. अब शोएब अख्तर ने कहा है कि वह सलमान खान को अपनी बायोपिक में लीड रोल में देखना चाहते हैं. पाकिस्तान के पत्रकार साज सादिक ने शोएब अख्तर के हवाले से अपने ट्वीटर पर लिखा, अगर कभी मेरी बायोपिक बनती है तो मैं सलमान खान को लीड रोल में देखना चाहता हूं. क्रिकेटरों की बायोपिक लगातार प्रशंसकों को अपनी तरफ खींचती रही हैं. भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक भी कुछ साल पहले सिनेमाघरों में आ चुकी है. हाल ही में भारत की 1983 विश्व कप जीत पर भी फिल्म बनी थी, जिसे सिनेमाघरों में होना था लेकिन कोविड-19 के कारण इसकी रिलीज को स्थगित कर दिया गया.

यह भी पढ़ें ः क्रिकेट समाचार एमएस धोनी के पसंदीदा क्रिकेटर सुरेश रैना ने बोला था झूठ! पूर्व सेलेक्‍टर एमएसके प्रसाद ने खोली पोल 

आपको बता दें कि इससे पहले शोएब अख्‍तर टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच बनने की भी इच्‍छा जाहिर कर चुके हैं. शोएब अख्तर ने कहा था कि उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम का गेंदबाजी कोच बनने में कोई परेशानी नही है, अगर उन्हें इसकी पेशकश की जाती है तो वह अपने ज्ञान को साझा करेंगे. शोएब अख्तर ने यह पेशकश सोशल नेटवर्किंग एप हेलो पर की. शोएब अख्तर से पूछा गया कि क्या वह भविष्य में भारतीय गेंदबाजी इकाई के साथ जुड़ना चाहेंगे तो उन्होंने सकारात्मक जवाब दिया. शोएब अख्तर ने कहा, मैं निश्चित रूप से ऐसा करना चाहूंगा. मेरा काम ज्ञान साझा करना है. मैंने जो सीखा है उसके बारे में दूसरों से साझा करने में मुझे कोई परेशानी नहीं. क्रिकेट में सबसे तेज गेंदबाजी करने वालों में शामिल अख्तर ने कहा था कि मैं मौजूदा गेंदबाजों की तुलना में अधिक आक्रामक, तेज और चुनौती देने वाला गेंदबाज तैयार करूंगा. जो बल्लेबाजों को कड़ी चुनौती दे सके.

(एजेंसी इनपुट)

Source : Sports Desk

Salman Khan shoaib akhtar Shoaib Akhtar biopic
Advertisment
Advertisment
Advertisment